News Room Post

सैमुअल मिरांडा के घर सर्च ऑपरेशन खत्म, हिरासत में साथ लेकर गई NCB, शोविक को जारी किया समन

rhea showik samuel

मुंबई। बॉलीवुड (Bollywood) अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) मामले में ड्रग्स एंगल (Drug Angle) की जांच कर रही केंद्रीय एजेंसी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम (NCB) आज रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) और सैमुअल मिरांडा के घर पहुंची जहां उन्होंने रेड डाली।

NCB की टीम ने रिया और सैमुअल के घर पर आज सुबह 6 बजकर 40 मिनट पर छापा मारा है। जहां अब सैमुअल मिरांडा के घर की रेड खत्म हो गई है। जिसके बाद एनसीबी उन्हें हिरासत में लेकर एनसीबी दफ्तर लेकर पहुंच रही है। जहां उनसे आगे की पूछताछ की जाएगी।

वहीं,रिया के घर पर NCB ड्रग्स से जुड़े सभी कनेक्शन और दस्तावेज खंगाल रही है। शोविक-रिया की ड्रग्स चैट सामने आने के बाद रेड का एक्शन लिया गया है। रेड के बाद NCB की टीम शोविक को हिरासत में ले सकती है। ताकि उनसे पूछताछ की जा सके। एनसीबी ने रिया की कार की तलाशी ली है। सूत्र के मुताबिक, चक्रवर्ती परिवार जांच टीम के साथ पूरी तरह से सहयोग कर रहा है।

शोविक को NCB का समन जारी

इसके अलावा एनसीबी ने शोविक को समन जारी कर दिए है। गौरतलब है कि एनसीबी पहले ही सैमुअल मिरांडा को पहले ही एनसीबी दफ्तर लेकर जा चुकी है। वहीं अब शोविक को भी समन जारी किया है ऐसे में दोनों को आमने-सामने बिठा कर पूछताछ हो सकती है।

Exit mobile version