नई दिल्ली। आप में से सभी ने शाहरुख खान की फिल्म कुछ कुछ होता है जरूर देखी होगी। और उस फिल्म में अंजलि का किरदार भी आप सबको याद होगा। मैं यहां पर काजोल की बात नहीं कर रहा हूं बल्कि उस अंजलि की बात कर रहा हूं जो शाहरुख और प्रीती जिंटा की बेटी थी जिसका नाम भी अंजलि था। जिसने अंजलि और राहुल को मिलाया था। यानी वो अंजलि जिसने शाहरुख और काजोल को फिल्म में मिलाया था। उस अंजलि ने सगाई कर ली है। अंजलि का रियल नाम सना सईद है। उन्होंने साबा वॉनर से सगाई कर ली है। सना सईद कुछ कुछ होता है फिल्म से अंजलि का किरदार करके प्रसिद्ध हुई थी। सना सईद ने ये जानकारी अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर दी है यहां हम उसी बारे में बताएंगे।
सना सईद के बॉयफ्रेंड साबा वॉनर ने घुटनों पर बैठकर सना को प्रपोस किया है। दोनों एक दूसरे के साथ काफी खुश हैं। सना सईद अपने बॉयफ्रेंड को गले लगाए हुए भी दिखती हैं। इसके अलावा वो उनके गोद में भी बैठती हैं। सना सईद ने अपना वीडियो कुछ इमोजी के साथ शेयर किया है जिसमें उन्होंने लव और रिंग का इमोजी बनाया हुआ है।
साबा वॉनर और सना सईद काफी समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे। सना के बॉयफ्रेंड हॉलीवुड के साउंड डिज़ाइनर हैं। सना सईद ने जिन फिल्मों में काम किया है वो है – कुछ कुछ होता है, बादल और हर दिल जो प्यार करेगा। इसके अलावा उन्होंने कुछ रिअलिटी शो और टीवी शो में भी काम किया है। सना सईद को आखिरी फिल्म स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर में देखा गया था।
सना सईद की ये खबर आने के बाद फैंस काफी इंट्रेस्टिंग बाते कर रहे हैं। जिनमें से कुछ का कहना है कि सना को अपना राहुल मिल गया तो वहीं कुछ कह रहे हैं कि हमें तो लगा फिर से किसी समर कैम्प में बिना बताए चली गईं। एक ने कहा कि सबको हॉलीवुड जाना है। कुछ ने सना सईद को बधाई भी दी है।