News Room Post

Pinky Beauty Parlour: ‘पिंकी ब्यूटी पार्लर’ में दिखा संगम राय का दमदार अभिनय, जीत लेगा आपका दिल

नई दिल्ली। हाल ही में रिलीज़ हुई फ़िल्म ‘ पिंकी ब्यूटी पार्लर’ को दर्शकों और क्रिटिक्स के बीच खूब सराहा जा रहा है. कंटेंट सिनेमा के दौर में रंग-भेद पर बनी इस फ़िल्म में अभिनेता संगम राय ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है. इससे पहले संगम, कार्तिक आर्यन के साथ ‘शहज़ादा’ फ़िल्म में नज़र आ चुके हैं. इसके अलावा उन्होंने वेब सीरीज छत्रसाल और कई टीवी शोज़ में काम किया है।

संगम बनारस के एक सामान्य किसान परिवार से हैं और अपनी कठिन मेहनत के बल पर आज छोटे से बड़े पर्दे तक का सफ़र तय किया है। उनकी लेटेस्ट फिल्म “पिंकी ब्यूटी पार्लर ” को कान फ़िल्मोत्सव के साथ विश्व भर के फिल्मोत्सवों मे खूब सराहना मिली।

संगम का मानना कि मनोरंजन करने के साथ साथ, कलाकारों की समाज के प्रति कुछ जिम्मेदारियां भी है जिसे फ़िल्मों के माध्यम से निभाना ज़रूरी है ।संगम रंगमंच के मंझे हुए कलाकार हैं।वो वाराणसी के हरिश्चन्द्रा कालेज से कामर्स मे स्नातक करने के बाद रंगमन्च से जुड़ गये । उसके बाद उन्होंने टीवी, वेब सीरीज में काम किया और अब फ़िल्म कर रहे हैं। संगम ने अभी एक बड़े बैनर की वेबसीरीज़ की शूटिंग पुरी की जिसके निर्देशक मिलन लुथरिया जी है।

Exit mobile version