News Room Post

Sanjay Dutt : संजय दत्त ने लगवाई कोरोना की वैक्सीन, तस्वीर शेयर कर दी जानकारी

sanjay dut

मुंबई। एक तरफ बॉलीवुड में सितारें कोरोना की चपेट में आ रहे हैं ऐसे में संजय दत्त (Sanjay Dutt) ने कोविड-19 का पहला टीका (Corona Vaccine) लगवा लिया है। इसकी जानकारी खुद उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए दी है। उन्होंने कोरोना वैक्सीन लगवाते हुए अपनी तस्वीर शेयर की है साथ ही डॉक्टर और उनकी टीम का आभार भी जताया है। अभिनेता द्वारा शेयर की गई इस तस्वीर में वो टीका लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान वो काफी कॉन्फिडेंट दिखे। इस दौरान वो ब्लू डेनिम्स और ब्लैक टी-शर्ट में नजर आए। आपको बता दें कि पिछले साल ही उन्होंने कैंसर जैसी घातक बीमारी को मात दी। ऐसे में उनके लिए कोरोना का टीका लगवाना काफी अहम है।

संजय दत्त ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर अपनी तस्वीर शेयर की है। जिसे कैप्शन देते हुए उन्होंने लिखा, ”बीकेसी वैक्सीन सेंटर में आज कोविड-19 वैक्सीन का पहला शॉट लिया। मैं डॉ. धेरे और उनकी पूरी टीम को इस तरह के शानदार काम के लिए बधाई देना चाहता हूं! मुझे उनके और उनकी कड़ी मेहनत के लिए बहुत प्यार और सम्मान है। जय हिंद।”

वर्क फ्रंट की बात करें तो संजय दत्त ने कुछ समय पहले ही ‘केजीएफ: चैप्टर 2’ की शूटिंग पूरी की। ये एक कन्नड फिल्म है जो सुपरहिट है। इस फिल्म के जरिए वो कन्नड़ फिल्मों में डेब्यू कर रहे हैं। इसके अलावा वो फिल्म ‘शमशेरा’ में भी नजर आने वाले हैं। जो इस साल के अंत तक रिलीज हो सकती है।

Exit mobile version