News Room Post

Sanjay Dutt: केजीएफ 2 के “अधीरा” से भी खतरनाक विलेन बनने वाले हैं संजय दत्त

Sanjay Dutt: आने वाले समय में संजय दत्त अपनी दो फिल्म में विलेन का किरदार निभाने वाले हैं। वो कौन सी दो फिल्म है जिसमें वो विलेन का किरदार अधीरा और कांचा चीना से भी खतरनाक निभाने वाले हैं यहां हम इसी बारे में बात करेंगे।

नई दिल्ली। संजय दत्त अपने खलनायक अवतार के लिए जाने जाते हैं। हाल ही में उन्होंने केजीएफ 2 में अधीरा का किरदार जिस तरह से निभाया है दर्शक उनके फैन बन गए हैं। इसके अलावा अग्निपथ फिल्म में कांचा चीना के विलेन अवतार को तो आप सब जानते ही होंगे। संजय दत्त ने विलेन के किरदार को जिस ढंग से निभाया है अब लोग उन्हें विलेन के किरदार में ही पसंद करने लगे हैं। खलनायक बने संजय दत्त ने हमेशा से दर्शकों का दिल अपने विलेन अवतार से जीता है। आने वाले समय में संजय दत्त अपनी दो फिल्म में विलेन का किरदार निभाने वाले हैं। वो कौन सी दो फिल्म है जिसमें वो विलेन का किरदार अधीरा और कांचा चीना से भी खतरनाक निभाने वाले हैं यहां हम इसी बारे में बात करेंगे।

आपको बता दें संजय दत्त ने साऊथ के मेकर्स के साथ में केजीएफ 2 में काम किया है और उनके अधीरा का किरदार ने सभी को इम्प्रेस किया है। अब केजीएफ स्टार यश के साथ काम करने के बाद संजय दत्त विजय थलापति के साथ काम करने वाले हैं। संजय दत्त लिओ फिल्म में विजय थलापति के साथ विलेन का किरदार निभाने वाले हैं। लिओ फिल्म में संजय दत्त विजय थलापति के अपोज़िट में खलनायक के अवतार में दिखेंगे। ऐसे में दोनों की ये जोड़ी दर्शकों पर एक अलग ही छाप छोड़ने वाली है।

इसके अलावा संजय दत्त विलेन के किरदार को निभाने के लिए तमिल में भी डेब्यू करने जा रहे हैं। जहां वो ध्रुवा सरजा के विपरीत देखने को मिलेंगे। संजय दत्त और ध्रुवा सरजा की इस फिल्म का नाम केडी- द डेविल होने वाला है। लिओ और केडी- द डेविल दोनों ही फिल्म में संजय दत्त खलनायक के रूप में देखने को मिलने वाले हैं।

संजय दत्त ने ईटाइम्स से अपने विलेन किरदार के बारे में बात करते हुए, “जो किरदार मैं निभाने जा रहा हूं वो पिछले अन्य किरदारों से बिल्कुल भी अलग होने वाला है। क्योंकि मैंने विलेन के किरदार निभाए हैं इसका मतलब ये नहीं है कि मैं दोबारा से उसी को दोहरा सकता हूं। मेरा काम है दर्शकों को एंटरटेन करना, ये मेरी नौकरी है कि मैं दर्शकों को अपने-अपने किरदार से रूबरू कराऊं।” अपने विलेन के किरदार के बारे में बात करते हुए खुद संजय दत्त ने कहा, “विलेन लगभग आजकल सिनेमाघर से गायब ही हो गए हैं लेकिन लार्जर-दैन-लाइफ फिल्में आना बाकी हैं। और आपको विलेन के किरदार और भी बेहतरीन और भयानक दिखने वाले हैं।”

Exit mobile version