News Room Post

Sanjay Dutt First Look In Leo: ‘लियो’ से रिवील हुआ संजय दत्त का फर्स्ट लुक, अग्रेसिव अवतार में नजर आ रहे एक्टर

नई दिल्ली। कल यानि कि 29 जुलाई को संजय दत्त  ने अपने जन्मदिन वाले दिन अपने फैंस को एक खास तोहफा दिया है। निर्देशक लोकेश कनगराज ने संजू बाबा के बर्थडे के मौके पर फिल्म ‘लियो’ का फर्स्ट लुक जारी कर दिया है। इसमें संजय दत्त काफी आक्रामक अवतार में नजर आ रहे हैं। संजू बाबा के फैंस को उनकी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार था। अब फिल्म के फर्स्ट लुक ने फैंस के एक्साइटमेंट को सातवें आसमान पर पहुंचा दिया है।

पहली झलक ने जीता फैंस का दिल

आपको बता दें कि संजय दत्त की फिल्म ‘लियो’ तमिल सुपरस्टार थलापति विजय के निर्देशन में बन रही है। इस फिल्म का टीजर लोकेश कनगराज ने शेयर किया है। ‘लियो’ के टीजर में संजय दत्त एंटनी दास के किरदार में नजर आ रहे हैं। टीजर की पहली ही झलक में संजय एक भव्य सभा के बीच से गुजरते नजर आ रहे हैं। इसके बाद एक्टर का क्लोज शॉट नजर आ रहा है, जिसमें संजय ग्रे दाढ़ी और मूछों में काफी आक्रामक नजर आ रहे हैं।


इस टीजर को शेयर करने के साथ लोकेश कनगराज ने कैप्शन में लिखा है- ‘एंटनीदास से मिलें, संजय दत्त सर.. हम सभी की ओर से आपके लिए एक छोटा सा उपहार।’ बता दें कि इस फिल्म के टीजर को संजय दत्त के 64वें जन्मदिन के मौके पर रिलीज किया गया। इस टीजर में एक्टर एक गैंगस्टर की भूमिका में नजर आ रहे हैं। ये संजय दत्त की दूसरी साउथ इंडियन फिल्म है। इससे पहले अभिनेता केजीएफ: चैप्टर 2 में नजर आ चुके हैं।

पहली झलक ने जीता फैंस का दिल

संजय दत्त की फिल्म ‘लियो’ से उनका फर्स्ट लुक उनके फैंस को खासा पसंद आ रहा है। एक फैन ने इसपर कमेंट करते हुए लिखा- ‘संजय दत्त सर वैरिथानम लग रहे हैं। थलापति विजय और एंटनी दास के आमने-सामने होने की कल्पना भी नहीं कर सकता।’, वहीं एक अन्य फैन ने कमेंट किया, ‘फायर।’ एक अन्य फैन ने इसे कैप्शन दिया, ‘लुक्स इंटेंस।’

Exit mobile version