News Room Post

#SanjayLeelaBhansali: भंसाली आज मना रहे 58वां जन्मदिन, इन शानदार फिल्मों से मिली खास पहचान

मुंबई। संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) को किसी पहचान की जरुरत नहीं है। उन्होंने बॉलीवुड में कई शानदार और यादगार फिल्में दी हैं। जिन्हें इंडस्ट्री समेत दर्शक भी कभी भूल नहीं पाएगी। देवदास और पद्मावत जैसी फिल्में बनाने वाले  मशहूर डायरेक्टर और प्रोड्यूसर संजय लीला भंसाली का आज 58वां (Happy Birthday Sanjay Leela Bhansali) जन्मदिन है। उनका जन्म 24 फरवरी 1963 को मुंबई के भूलेश्वर में हुआ। बनिया परिवार में जन्में भंसाली उस समय शायद ही जानते होंगे कि वो एक दिन फिल्म इंडस्ट्री का ऐसा नाम बन जाएंगे जिनके साथ हर कोई काम करना चाहता है।

उनके जन्मदिन के खास मौके पर हम आपके लिए लेकर आए हैं, उनके द्वारा बनाई गई शानदार फिल्में, जो सुपरहिट रही। इससे फायदा न सिर्फ भंसाली को बल्कि उन एक्टर और एक्ट्रेसस को भी हुआ, जिन्होंने इन फिल्मों में काम किया। उन्होंने जितनी भी फिल्में की है ज्यातार सभी सुपरहिट ही हुई हैं।

भंसाली का जन्म मुंबई में हुआ और वहीं से उन्होंने अपनी पढ़ाई भी की। मुंबई के लाला लाजपत राय कॉलेज से कॉमर्स में ग्रैजुएशन, फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टिटयूट ऑफ इंडिया से फिल्म मेकिंग का कोर्स किया था। जिसके बाद वो आज इंडस्ट्री की बड़ी हस्तियों में से एक हैं। उन्होंने 1999 में सएलबी फिल्म्स नाम से प्रोडक्शन हाउस शुरू किया। उनकी बैनर तले बनी फिल्में बेहद बड़ी और महंगी होती हैं।

साल 2015 में उन्हें पद्मश्री पुरस्कार से भी नवाजा जा चुका है। इसके अलावा कई बार उन्हें फिल्मफेयर पुरस्कार से नवाजा गया है। जिनमें हम दिल दे चुके सनम, ब्लैक और देवदास के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का फिल्मफेयर पुरस्कार भी शामिल है।

उनकी प्रसिद्ध फिल्में हम दिल दे चुके सनम, देवदास, ब्लैक, सांवरिया, गुजारिश, गोलियों की रासलीला रामलीला,खामोशीः द म्यूजिकल हैं। इसके अलावा उन्होंने साल 2008 में फिल्म पद्मावती बनाई, जिसके वो निर्देशक भी रहे।

Exit mobile version