News Room Post

#SanjayLeelaBhansali: 60 साल के हुए संजयलीला भंसाली, कभी घर को चलाने के लिए मां करती थी लोगों के कपड़ों की सिलाई

नई दिल्ली। शानदार निर्देशक, स्क्रीप्ट राइटर संजय लीला भंसाली बॉलीवुड का वो नाम है जिनके साथ बॉलीवुड का हर एक्टर काम करना चाहता है। इन्होंने जितनी भी फिल्में बनाई है उस फिल्म ने इतिहास ही रचा है। डायरेक्टर हर एक फिल्म में जो बारीकियों के साथ काम करते है, शायद यही वजह है कि आज संजय लीला भंसाली की गिनती बॉलीवुड के दिग्गज निर्देशकों में होती है। भव्य सेट और अलग कहानी लोगों के सामने पेश करने की कला इन्हें और डायरेक्टरों से अलग करती है। संजयलीला भंसाली आज अपना 60वां जन्मदिन मना रहे है। डायरेक्टर का जन्म 24 फरवरी 1963 को मुम्बई में हुआ था। आइए इनके जन्मदिन पर जानते है इनसे जुड़ी कुछ खास बातें-

संजयलीला भंसाली की पर्सनल लाइफ

संजयलीला भंसाली की पर्सनल लाइफ के बारे में बात करें तो इनके पिता का नाम नवीन भंसाली है, जो कि फिल्म निर्माता है। इनकी मां का नाम लीला भंसाली है जो कि कपड़े सिलाई करती थी। इनके पिता एक फिल्म निर्माता है लेकिन फिल्मों में वह सफलता ना हासिल होने के कारण इन्होंने शराब पीना शुरु कर दिया था इसके बाद इनके घर की हालत काफी खराब हो गई। अपने घर की बिगड़ी हालत को संभालने के लिए संजय ने खुद अपने घर की जिम्मेदारी उठाई।

संजयलीला का वर्कफ्रंट

डायरेक्टर के वर्कफ्रंट की बात करें तो इन्होंने हिंदी सिनेमा में एक से बढ़कर एक फिल्में की है। इनकी फिल्मों को दर्शकों का खूब प्यार भी मिलता है इन्होंने हमारी संस्कृति से जुड़ी कई फिल्मों को बनाया। संजय की फिल्मों में वैश्याओं को लेकर भी एक से एक फिल्म बनाई गई है जो कि दर्शकों को काफी पसंद आई है। इन्होंने गंगूबाई, पद्मावत, गोलियों की लीला रासलीला रामलीला, बाजीराव मस्तानी, देवदास, हम दिल दे चुके सनम, सावंरिया, ब्लैक, बायजू बावरा, गुजारिश, इंशाअल्लाह, मलाल जैसी सुपरहिट फिल्में दी है।

Exit mobile version