News Room Post

Boycott Adipurush: संत सामाज सिखाएगा Adipurush टीम को सबक, देश से ही नहीं विदेश से भी उठी फिल्म को Boycott करने की मांग

नई दिल्ली। आदिपुरुष (#Adipurush) फिल्म जहां एक बड़ी हिट का इंतजार कर रही थी वहीं अब इस फिल्म की रिलीज़ पर ही खतरा मंडराने (#BoycottAdipurush) लगा है। आदिपुरुष को बड़े स्तर पर रिलीज़ करने की कोशिश की गई लेकिन फिल्म बॉयकॉट (Boycott Adipurush) के ब्रेकर पर आकर रुक गई है। कल से ही फिल्म के बॉयकॉट का ट्रेंड शुरू हो गया है। ट्विटर पर बॉयकॉट आदिपुरुष (Adipurush) ट्रेंड कर रहा है और करीब 50 हज़ार के आसपास ट्वीट फिल्म के बॉयकॉट को लेकर होने वाले हैं। इतने बड़े स्तर पर इस फिल्म का बॉयकॉट होना बताता है कि यह एक बड़ा मुद्दा बन गया है। वहीं कई जगह से इस फिल्म के खिलाफ शिकायत दर्ज़ करने की मांग भी उठ गई है। मध्य प्रदेश, मुंबई और कई अन्य जगहों से फिल्म के खिलाफ शिकायत दर्ज़ की योजना बना ली गई है। ऐसे में संत समाज ने आदिपुरुष टीम को सबक सिखाने का मन बना लिया है यहां हम इसी से जुड़े हुए मामले के बारे में बात करेंगे।

आज सुबह ही खबर आई कि मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने भी अब इस फिल्म के बहिष्कार को लेकर बिगुल बजा दिया है। उन्होंने इस फिल्म के फिल्मकारों के खिलाफ शिकायत दर्ज़ करनी की बात कही है इसके अलावा किरदारों को बदलने की मांग की है। अब ये आवाज़ तेज़ हो गई है और ज़्यादातर जगह से फिल्म को बहिष्कार करने और मेकर्स के खिलाफ शिकायत दर्ज़ करने की बात सामने आ रही है। आदिपुरुष फिल्म के खिलाफ संत समाज भी खड़ा हो गया है और कल मुंबई के अंधेरी में इस फिल्म और इस फिल्म के मेकर्स के खिलाफ शिकायत दर्ज़ करने की बात चल रही है।

संत समाज का कहना है कि वो राम कथा बनाने को मना नहीं कर रहे हैं लेकिन जो रामकथा बनाने के नाम पर भगवान का अपमान किया जाता है उसका विरोध कर रहे हैं। जहां एक यूट्यूब (Youtube) चैनल पर मौजूद स्वामी जी ने रामानंद सागर की रामायण की तारीफ की वहीं आदिपुरुष फिल्म को सबक सिखाने की घोषणा भी कर दी। स्वामी जी का कहना है कि संत समाज इस फिल्म के विरोध में खड़ा है और सकल समाज मिलकर इस फिल्म और और फिल्म के मेकर्स को सबक सिखाएगा।

स्वामी जी ने आदिपुरुष में रावण के किरदार को जिहादी बताया। इसके अलावा उनके इस किरदार को तैमूर से जोड़कर बताया। स्वामी जी का मानना है कि सीता माता के किरदार को भी इस फिल्म में गंदे तरीके से उकेरा गया है। इसके अलावा स्वामी जी ने कहा की बॉलीवुड पर हॉलीवुड का नशा चढ़ा हुआ है और बॉलीवुड वाले अपनी संस्कृति को भूलकर पश्चिमी संस्कृति को दिखाते हैं। इसके अलावा हमारे धर्म का मजाक बनाते हैं। स्वामी जी ने फिल्म के मेकर्स के खिलाफ एफआईआर करने की योजना बना ली है। स्वामी जी का कहना है कि वो कल रावण जलाएगे क्योंकि इन राक्षसों से दिल में जो रावण बैठा है उसे जलाएंगे। उन्होंने भूषण कुमार (Bhushan Kumar) पर भी निशाना साधा है और उन्होंने कहा अगर कोई बदलाव नहीं किया जाता है तो वो भूषण कुमार के घर के बाहर धरना भी देंगे। अब इस फिल्म के प्रमोशन को लेकर भी रोक लग सकती है। क्योंकि तमाम समुदाय और समाज ने ये तय कर लिया है कि या तो इस फिल्म में बदलाव हो नहीं इस फिल्म का विरोध और तेज़ होगा।

Exit mobile version