News Room Post

Sapna Chaudhary: हरियाणा में गन कल्चर को बढ़ावा दे रहीं सपना चौधरी!, ये गाना खड़ा कर सकता है बड़ा विवाद

नई दिल्ली। हरियाणा की डांसिंग क्वीन सपना चौधरी के लटके-झटकों के दीवानों की कमी नहीं हैं। सपना की एक झलक देखने के लिए फैंस पागल हो जाते हैं। आए दिन डांसर के नए-नए गाने रिलीज होते रहते हैं। अब एक्ट्रेस का नया गाना बंदूक का रिवाज रिलीज हुआ है जो आते ही सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। फैंस को गाना बहुत पसंद आ रहा है और गाने में सपना चौधरी काफी शाह अंदाज में दिख रही है लेकिन गौर करने वाली बात ये है कि इस गाने में  सीधा-सीधा गन कल्चर को बढ़ावा दिया जा रहा है। जैसा पहले ही पंजाब में हो रहा था।

बंदूकों का रिवाज हुआ रिलीज

पूरे गाने में लोग बंदूके हिलाते नजर आ रहे हैं और बड़ी ही शान से कह रहे हैं कि हमारे यहां शादियों में बंदूकों का रिवाज है। गाने में सपना पटाखे जलाने के लिए कहती है लेकिन खुद हाथ में गन लिए नाचती दिखती हैं। गाने को भले ही पसंद किया जा रहा हो लेकिन ऐसा की कुछ काफी सालों से पंजाब में देखने को मिल रहा हैं। पंजाबी सिंगर सिद्धू मुसेवाला को भी पंजाब में गन कल्चर को बढ़ावा देने के लिए जिम्मेदार माना गया है। बता दें कि 29 मई को पंजाबी सिंगर सिद्धू मुसेवाला की हत्या गोलियों से भूनकर बीच सड़क पर कर दी गई थी।


सिद्धू मूसेवाला के गानों को लेकर भी हुआ था विवाद

सपना से पहले सिद्धू मूसेवाला भी अपने गानों में ऐसे ही लिरिक्स का इस्तेमाल कर चुके हैं। सिद्धू के गानों को बड़े पैमाने पर पसंद करने के बाद भी वो हमेशा अपने गानों को लेकर विवादों में रहे। अब यही झलक और कल्चर सपना चौधरी के गाने में दिख रहा है। ऐसे में सपना मुसीबत में पड़ सकती है। गौरतलब है कि हरियाणा समेत देश के कई राज्यों में सपना चौधरी के गानों को पसंद किया है। सपना के गानों के बिना कोई शादी पूरी नहीं मानी जाती हैं।

 

Exit mobile version