News Room Post

Sapna Choudhary In Cannes: देसी स्टेज से सीधा रेड कार्पेट पर, सपना चौधरी का कान फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू, पहना 30 किलो का गाउन

SAPNA

नई दिल्ली। हरियाणा की आन-बान और शान कही जाने वाली डांसर सपना चौधरी के दीवानों की कमी नहीं हैं। भारत के लगभग हर राज्य में सपना का डांस पसंद किया जाता है लेकिन अब सपना भारत को छोड़ विदेशी रेड कार्पेट पर अपने हुस्न के जलवे बिखेर रही हैं। जी हां , इसी साल 2023 में सपना ने कान फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू किया है और हरियाणा का नाम रोशन किया है। सपना पहली स्टेज डांसर हैं, जिन्हें कान फिल्म फेस्टिवल में जाने का मौका मिला है। तो चलिए जानते हैं कि डांसर सपना किस खास अंदाज में विदेशी रेड कार्पेट पर उतरी हैं।

सपना का कान फिल्म फेस्टिवल डेब्यू

सपना ने कान फिल्म फेस्टिवल में अपना डेब्यू कर दिया है। कान के रेड कार्पेट पर सपना पिंक कलर के हैवी गाउन में नजर आईं। सपना के गाउन पर हैवी एंब्रॉयडरी थी। डांसर के गाउन का वजन ही 30 किलो था। गाउन के साथ एक लंबी ट्रेल भी है, जिसने डांसर की खूबसूरती को और ज्यादा बढ़ा दिया है। सपना का ओवर ऑल लुक काफी धमाकेदार रहा। हर कोई सपना के लुक की जमकर तारीफ कर रहा है और उन्हें कान फिल्म फेस्टिवल जाने की बधाई भी दे रहा है। हिंदी brut ने सपना चौधरी का कान का डेब्यू वीडियो सपना की इंस्टा आईडी के साथ टैग किया है।


फैंस कर रहे तारीफ

वीडियो के नीचे फैंस भर-भरकर सपना की तारीफ कर रहे हैं और सपना को देश की शान बता रहे हैं। गौरतलब है कि सपना को असल पॉपुलैरिटी अपने डांस और रियलिटी शो बिग बॉस से मिली थी। बिग बॉस में आने के बाद सपना की पॉपुलैरिटी में गजब का उछाल देखा गया। इसके बाद सपना ने कई बैक-टू-बैक हिट देसी गाने दिए, जो सीधा दर्शकों के दिलों में उतर गए। तेरी आंख्या का यो काजल गाने ने सपना की दुनिया ही बदल दी थी। सपना का यही गाना और डांस सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था।

Exit mobile version