News Room Post

Sapna Choudhary: सपना की भाभी ने पूरे परिवार पर लगाया दहेज उत्पीड़न का आरोप, क्रेटा गाड़ी के लिए कर रहे मारपीट

Sapna Choudhary: सपना चौधरी, उनकी मां और भाई कर्ण के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सपना और उनके परिवार पर दहेज लेने का आरोप लगा है। आरोप है कि सपना के परिवार की तरफ से दहेज में क्रेटा गाड़ी की डिमांड की गई थी

नई दिल्ली। अपने ठुमकों से हरियाणा और देश को हिला देने वाली सपना चौधरी के डांस के कायल सभी लोग हैं। हर वर्ग के लोग सपना के डांस को खूब पसंद करते हैं लेकिन अब सपना के फैंस के लिए दिल तोड़ने वाली खबर सामने आ रही है। सपना पर एक नया केस दर्ज हो गया है। डांसर पर कई सनसनीखेज आरोप लगे हैं।  मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो सिर्फ सपना के खिलाफ ही मामला दर्ज नहीं हुआ है, बल्कि उनकी मां और भाई के खिलाफ भी मामला दर्ज हुआ हैं। तो चलिए डिटेल में जानते हैं कि माजरा क्या है।

सपना चौधरी की भाभी ने दर्ज कराया केस

सपना चौधरी, उनकी मां और भाई कर्ण के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सपना और उनके परिवार पर दहेज लेने का आरोप लगा है। आरोप है कि सपना के परिवार की तरफ से दहेज में क्रेटा गाड़ी की डिमांड की गई थी, इसके साथ ही मारपीट का आरोप भी लगता है। हालांकि केस किसकी तरफ से दर्ज किया गया है, ये बात साफ नहीं हो पाई है।

कहा जा रहा है कि केस दर्ज सपना की भाभी की तरफ से किया गया है।  मामला फरीदाबाद के पलवल महिला थाने में दर्ज करवाया गया है। केस कई गंभीर मामलों में दर्ज कराया गया है जिसमें दहेज की डिमांड के अलावा, मारपीट और उत्पीड़न भी शामिल है।

क्रेटा कार के लिए किया जा रहा परेशान

बताया जा रहा है कि सपना की भाभी को उसके ससुराल वाले परेशान कर रहे हैं। दहेज में क्रेटा कार की डिमांड की गई थी और डिमांड पूरी नहीं होने पर ससुरालवालों ने उन्हें परेशान करना शुरू कर दिया। उनके साथ लगातार मारपीट की जा रही है। शादी में  42 तोले सोना व दहेज का बाकी सामान भी दिया गया था और शादी दिल्ली के महंगे होटल में की गई थी, लेकिन क्रेटा कार की डिमांड पूरी नहीं होने की वजह से उन्हें परेशान किया जाने लगा।

Exit mobile version