News Room Post

Sara Ali Khan: सारा अली ख़ान इंदौर के खजराना गणेश मंदिर पहुंची, अगली फिल्म की सफलता के लिए एक्ट्रेस ने बप्पा का लिया आशीर्वाद

Sara Ali Khan: सारा अली खान इंदौर के खजराना गणेश मंदिर पहुंची है जहां उन्होंने भगवान की पूजा की और उनका आशीर्वाद भी लिया। एक्ट्रेस की पूजा करते हुए कुछ फोटो और वीडियोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस दौरान सारा के साथ उनकी टीम भी दिखाई दे रही है।

नई दिल्ली सारा अली खान इन दिनों अपनी फिल्म जरा-हटके जरा बचके फिल्म को लेकर काफी चर्चा में है। एक्ट्रेस की इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। फिल्म में सारा के साथ विक्की कौशल भी है। इस फिल्म की कहानी एक साधारण पति-पत्नी की कहानी है जिसमें सारा अली खान का नाम सौम्या है और विक्की का कपिल है। इस कहानी की स्टोरी दोनों की लव स्टोरी के इर्द-गिर्द घूमती है।  फिल्म की अच्छी सफलता के बाद अब एक्ट्रेस की एक और फिल्म आ रही है जिसको लेकर अदाकारा अभी से भगवान का आशीर्वाद लेने के लिए इंदौर पहुंची है।

सारा अली खान इंदौर के खजराना गणेश मंदिर पहुंची

दरअसल, सारा अली खान इंदौर के खजराना गणेश मंदिर पहुंची है जहां उन्होंने भगवान की पूजा की और उनका आशीर्वाद भी लिया। एक्ट्रेस की पूजा करते हुए कुछ फोटो और वीडियोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस दौरान सारा के साथ उनकी टीम भी दिखाई दे रही है। सारा ने अपने इंस्टाग्राम पर इस मंदिर की फोटो शेयर करते हुए लिखा सौम्या की घर वापसी इन इंदौर। आपको बता दें कि सारा अली खान की अगली फिल्म उनके पिता सैफ अली खान के साथ ही आ रही है। इस फिल्म का फैंस को भी बेसब्री से इंतजार है।

सैफ के साथ नजर आएंगी सारा

सैफ अली खान और सारा को साथ में स्क्रीन पर देखने के लिए फैंस भी बेसब्री से इंतजार कर रहे है। फैंस दोनों पिता-पुत्री को एक साथ देखना चाहते है। दोनों की साथ में आने की बहुत सी अटकलें लगाई जा रही थी। अब दोनों की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई जिसमें सैफ कैदी के गेटअप में हैं वहीं बेटी सारा पुलिस की वर्दी पहने दिख रही है। अब इस प्रोजेक्ट को लेकर फैंस काफी उत्साहित है।

आपको बता दें कि सारा अली खान इससे पहले भी इंदौर के खजराना गणेश मंदिर गई है। इससे पहले एक्ट्रेस अपनी फिल्म लुका-छिपी 2 की शूटिंग के दौरान इंदौर में थी। तब एक्ट्रेस ने अपनी मां अमृता के साथ इस मंदिर में दर्शन किए थे। सारा अली खान के आउटफिट की बात करें तो इन्होंने व्हाइट कलर का सूट कैरी किया है जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही है।

Exit mobile version