नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान अपनी एक्टिंग के अलावा अपनी सिंपल सिटी से भी फैंस का दिल जीत लेती हैं। हालांकि अक्सर एक्ट्रेस ऑनलाइन ट्रोलिंग का भी शिकार होती रहती है। इस बार अपने फैशन स्टेटमेंट को लेकर सारा लोगों के निशाने पर आ गई हैं। एक्ट्रेस ने अपने इंस्टा पर एक फोटो शेयर किया, जिसे लेकर यूजर्स ने उनकी खिंचाई शुरू कर दी। यूजर्स सारा को सस्ती सारा अली खान कह रहे हैं ।तो चलिए जानते हैं कि सारा को क्यों ट्रोल किया जा रहा है।
सारा ने कराया फोटोशूट
सारा ने वोग मैगजीन के लेटेस्ट फोटोशूट कराया है, वो भी कवर फोटो के लिए। कवर फोटो में सारा ग्रीन का कपड़ा लपेटे हुई हैं और सिर पर पल्लू रखकर ग्रेसफुली पोज कर रही हैं। उन्होंने माथे पर छोटी सी बिंदी भी लगा रखी है। एक्टर्स का ये लुक काफी ग्रेसफुल और सिजलिंग हैं लेकिन यूजर्स को ये पसंद नहीं आ रहा है। यूजर्स को एक्ट्रेस का पोज पसंद नहीं आया और कुछ को सारा के चेहरे पर कोई भाव नहीं नजर आए। तो चलिए जानते हैं कि यूजर्स ने क्या लिखा।
यूजर्स ने लिए मजे
एक यूजर ने लिखा- ये कपड़ा लपेटा है या साड़ी..समझ नहीं आ रहा है कि पहना ही क्या है। एक दूसरे यूजर ने लिखा- जब टीचर आपको सज़ा दे और कहे हाथ ऊपर करो..। एक अन्य ने लिखा- ऐश्वर्या राय फोर्म ताल। एक दूसरे यूजर ने लिखा- यह @vogue द्वारा बनाई गई एक भयानक फोटोग्राफी और कवर डिज़ाइन है। इतनी बड़ी टीम के साथ, इस तरह के औसत से नीचे के काम की उम्मीद नहीं की जाती है। एक अन्य ने लिखा- यह बहुत बुरा है. और सारा को देखो, वह बिल्कुल अबला नारी लग रही है। काम की बात करें तो सारा अली खान को आखिरी बार फिल्म जरा हटके जरा बचके में दिखीं थी, जिसमें वो विक्की कौशल के साथ दिखीं थी।