News Room Post

Sara Ali Khan: सारा ने किया सैफ-अमृता के तलाक को लेकर बड़ा खुलासा, कहा-सालों तक मां को नहीं देखा…

नई दिल्ली। सारा अली खान अपनी एक्टिंग के दम पर बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बना चुकी हैं। सारा ने 2018 में आयी फिल्म केदारनाथ से फिल्मों की दुनिया में कदम रखा था। सारा की ये फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी। इस फिल्म में उनके साथ दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत भी थे। जैसा की आप जानते हैं सारा एक फ़िल्मी परिवार से ताल्लुक रखती हैं। सारा की दादी शर्मीला टैगोर अपने ज़माने की मशहूर अभिनेत्री रह चुकी हैं तो वहीं उनके पिता सैफ अली खान बॉलीवुड के बेहतरीन अभिनेताओ में से एक हैं और अभी तक बॉलीवुड में बने हुए हैं। उनकी मां अमृता सिंह भी अपने ज़माने की नामचीन अभिनेत्री रह चुकी हैं और आज भी बॉलीवुड में एक्टिव हैं। सारा के पिता सैफ अली खान ने अपने से 13 साल बड़ी अमृता सिंह से शादी की थी लेकिन उनकी शादी चल नहीं पायी और उन्होंने एक दुसरे से तलाक ले लिया था।

इस वजह से हैं सारा अपनी उम्र से ज्यादा मैच्योर

सारा अली खान बॉलीवुड में अपने मस्तमौला और बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं। सारा हर सवाल का बड़ी ही सहजता से जवाब देती हैं। एक इंटरव्यू में जब सारा से उनके पिता सैफ अली खान और मां अमृता सिंह के तलाक पर सवाल किया गया तो उन्होंने अपने अंदाज में इसका जवाब देते हुए कहा, “मुझमें अपनी उम्र से ज्यादा मैच्योर होने की क्वालिटी है, क्यूंकि मुझे आज भी याद है कि मुझे 9 साल की छोटी उम्र में अपने पेरेंट्स को एक-दूसरे से अलग होते हुए देखना पड़ा था।”

“अपनी मां को सालों तक नहीं देखा हंसते” : सारा

सारा ने इस इंटरव्यू में आगे बताया उनके लिए ये सब देखना कितना मुश्किल था। सारा कहती हैं कि, “मैंने अपनी मां को शादी के बाद कई सालों तक एक बार भी खुल कर हंसते हुए नहीं देखा। हां, अब मेरे पैरेंट्स अपनी-अपनी लाइफ में खुश हैं। दोनों ही हमेशा मेरे लिए मौजूद रहते हैं इससे ज्यादा खुशी की बात मेरे लिए और क्या होगी। अब मैं अपनी मां को खुश देखती हूँ, उन्हें मस्ती करते हुए देखती हूं, ये सब देखकर मुझे भी ख़ुशी होती है। आपको बता दें कि, सारा अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी मां के साथ तस्वीरें और वीडियोज पोस्ट करती रहती हैं।

Exit mobile version