News Room Post

Sath Nibhana Sathiya Season 1: अहम जी का तौलिया गिरने पर गोपी ने क्या देख लिया..?, मिल गया इस सवाल का जवाब

नई दिल्ली। सोशल मीडिया का जमाना बहुत तेज है और सोशल मीडिया पर कुछ भी वायरल हो जाता है.. खासकर मीम्स। सोशल मीडिया पर मीम्स की भरमार होती है, जो किसी को भी गुदगुदा सकती हैं। इन दिनों सोशल मीडिया पर साथ निभाना साथिया के बहुत मीम्स वायरल हो रहे हैं,जिसमें ला..लाला..ला के बहुत सारे वर्जन सुनने को मिल रहे हैं। इसके अलावा गोपी ने आखिरकार अहम जी देख लिया..ये सीन भी काफी वायरल हो रहा है। अब गोपी ने अहम जी का क्या  देखा…इसका जवाब खुद अहम जी यानी मोहम्मद नाजिम खिलजी ने दिया है,जिसे सुनकर आपकी हंसी नहीं रुकेगी।

मिल गया फैंस को जवाब

सोशल मीडिया पर अहम और गोपी को लेकर एक मीम वायरल हो रहा है, जिसमें अहम बाथरूम से नहाकर तौलिए में निकलता है और जैसे ही वो कमरे में आता है तो उसकी तौलिया उतर जाती है और वहां गोपी मौजूद होती है। गोपी शर्म से लाल होकर अपना मुंह फेर लेती है। गोपी को देखकर अहम परदें से खुद को छिपा लेता है। इस वीडियो के साथ यूजर्स “आखिरकार गोपी ने अहम का देख लिया..” लिखकर वायरल कर रहे हैं।

अब इस मीम का जवाब देते हुए खिलजी ने कहा कि उनके मीम्स काफी वायरल हो रहे हैं लेकिन गोपी ने अहम का कुछ नहीं देखा, अहम ने तौलिए के नीचे काला कच्छा पहना था…इसलिए गोपी को अहम का काला कच्छा दिख गया।

वायरल हो रहा एक्टर का वीडियो

एक्टर का वीडियो काफी फनी है। उन्होंने ये इंटरव्यू एबीपी को दिया है..जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। एक्टर के जवाब के बाद फैंस को आखिरकार पता चल ही गया कि गोपी ने क्या देखा। काम की बात करें तो एक्टर पंजाबी फिल्म मुंडा रॉकस्टार में दिखने वाले हैं, जो कि 12 जनवरी को रिलीज होगी। इस फिल्म में मोहम्मद नाजिम खिलजी के अलावा युवराज हंस, गोपी सिंधू और अदिति आर्या भी दिख रही हैं।

Exit mobile version