News Room Post

Satish kaul: ‘महाभारत’ के ‘इंद्रदेव’ सतीश कौल का 74 साल की उम्र में निधन, गजेद्र चौहान ने जताया दुख

gajendra singh chauhan

नई दिल्ली। टीवी जगत से शनिवार को एक बुरी खबर सामने आई। मशहूर सीरियल महाभारत में ‘इंद्रदेव’ का रोल निभाने वाले एक्टर सतीश कौल (Satish kaul) का निधन हो गया। जिसके बाद उसी सीरियल में ‘युधिष्ठिर’ का किरदार निभाने वाले एक्टर गजेद्र चौहान (Gajedra chauhan) ने सतीश कौल के निधन पर दुख जाताया है। सतीश कौल 74 साल की उम्र में कोरोना की चपेट में आ गए थे।

सतीश कौल ने लगभग 300 फिल्मों में काम किया था, जिनमें हिंदी और पंजाबी फिल्में शामिल थी। इसके अलावा उन्होंने ‘महाभारत’, ‘सर्कस’ और ‘विक्रम बेताल’ जैसे लोकप्रिय टीवी शोज में भी काम किया। गजेद्र चौहान ने दुख जताते हुए कहा कि उनकी इस परिस्थिति में हुए निधन से सबक लेनी चाहिए। उनका कहना है कि इंसान अपनी जिंदगी में कितना भी कामयाब क्यों न हो अपने भविष्य के लिए बेहतर वक्त बचा के रखना चाहिए। इतना ही नहीं, उन्होंने सतीश कौल के करियर को शानदार बताते हुए कहा कि उनकी जिंदगी का पहला पड़ाव बेहद शानदार रहा, लेकिन उम्र के दूसरे पड़ाव पर वह लड़ाई हार गए।

सतीश कौल ने पंजाब में खुद का एक्टिंग स्कूल शुरू किया था, लेकिन उसमें उन्हें कुछ खास कामयाबी हासिल नहीं हो पाई। तब से उनकी मुसीबतें बढ़ती गई। साल 2015 में उनके हिप बोन में फ्रैक्चर हो गया था। ढाई साल तक वो अस्पताल के बिस्तर पर ही थे। इसके बाद वो लुधियाना आकर उनके घर रहने लगे थे। उनकी आर्थिक स्थिति कुछ खास अच्छी नहीं थी।

Exit mobile version