नई दिल्ली। ”सौतन बनी सहेली” की कहावत तो आपने बहुत सुनी होगी लेकिन शायद ही आपने कभी देखा होगा कि असल जिंदगी में दो सौतनें एक साथ एक ही छत के नीचे एक-दूसरे के साथ कम्फर्टेबल होकर पार्टी करें। व्यावहारिक रूप में ये थोड़ा अजीब सुनने में भी लगता है लेकिन अब बात अगर बॉलीवुड की हो तो यहां कुछ भी पॉसिबल है। जी हां, अब ऐसे में ग्लैमर गलियारों में एक बेहद ही रेयर नजारा देखने को मिला जहां बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रौशन की एक्स वाइफ सुजैन खान और उनकी गर्लफ्रेंड सबा आजाद साथ में पार्टी करती हुई नजर आईं। इन दोनों की साथ में फोटोज भी अब जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
सुजैन के साथ सबा की मस्ती
बता दें कि, सुजैन खान और सबा आजाद दोनों गोवा में एक साथ चिल करती नजर आईं। दरअसल, ये ऋतिक रोशन और सुजैन खान के बेटे रेहान के जन्मदिन का मौका था, जिसे सेलिब्रेट करने ये सभी गोवा पहुंचे थे। इस पार्टी में जिस चीज़ ने सबसे ज्यादा ध्यान खींचा वो सुजैन और सबा आजाद के बीच का कनेक्शन था। इस पार्टी के दौरान इन दोनों के बीच गहरी दोस्ती देखने को मिली।
सुजैन ने सबा को कहा डार्लिंग
सुजैन खान और सबा आजाद के बीच की स्ट्रॉन्ग बॉन्डिंग का अंदाजा तब हुआ जब सुजैन ने इस पार्टी से सबा के साथ अपनी एक तस्वीर अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर शेयर की। जिसके साथ सुजैन ने लिखा ”आपके प्यार और सनशाइन के लिए धन्यवाद डार्लिंग साबू” तस्वीर में सबा और सुजैन की दोस्ती साफ़ नजर आ रही है। दोनों ब्लैक ड्रेस में बेहद हॉट नजर आ रही हैं और एक-दूसरे के साथ हंसते-खिलखिलाते हुए पोज देतीं नजर आ रही हैं। हालांकि इन दोनों की साथ में फ़ोटोज़ देखकर फैंस का माथा जरूर चकरा गया है और फैंस कह रहें हैं कि- ”क्या जमाना आ गया है।”
बता दें कि, ऋतिक रोशन और सुजैन खान ने अपनी 13 साल की शादी के बाद साल 2013 में अलग होने का फैसला किया था। फ़िलहाल ये दोनों अपनी -अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं। ऋतिक जहां सबा आजाद को डेट कर रहे हैं तो वहीं सुजैन खान अर्शलान गोनी के साथ रिलेशनशिप में हैं। ये चारों ही आपस में अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं।