News Room Post

Captain Ott Release Date: आर्मी सोल्जर पर आधारित साइंस फिक्शन फिल्म “कैप्टेन” इस दिन इस OTT Platform पर होगी रिलीज़

Captain Ott Release Date: आर्मी सोल्जर पर आधारित साइंस फिक्शन फिल्म "कैप्टेन" इस दिन इस OTT Platform पर होगी रिलीज़ इस फिल्म की रिलीज़ के बाद कुछ लोगों ने फिल्म को पसंद किया है वहीं कुछ लोग फिल्म से नाखुश भी रहे हैं। यहां हम इस फिल्म की ओटीटी रिलीज़ के बारे में बताने वाले हैं।

नई दिल्ली। कैप्टेन (Captain) फिल्म रिलीज़ हो चुकी है। यह एक तमिल साइंस फिक्शन (Tamil Science Fiction) फिल्म है। जिसका लेखन और निर्देशन शक्ति सुन्दर राजन ने किया है। इस फिल्म आर्या और ऐश्वर्या लक्ष्मी मुख्य रोल निभाते दिखते हैं। इस फिल्म की कहानी मिल्ट्री अफसर की एलियंस के बीच की लड़ाई की है। इस फिल्म के डायरेक्शन में आपको देखने को मिलेगा कैसे आपको हॉलीवुड स्टाइल की फिल्ममेकिंग में भारतीय तड़का देखने को मिलता है। डायरेक्टर शक्ति सुंदर ने टेडी और टिक टिक जैसी कई बेहरीन फिल्मों का निर्माण किया है। इस फिल्म को उन लोगों ने पसंद किया जो की थोड़ा मिशन बेस्ड कहानियां देखना चाहते हैं जिन्हें मिशन बेस्ड फिल्में पसंद होती हैं। इस फिल्म की रिलीज़ के बाद कुछ लोगों ने फिल्म को पसंद किया है वहीं कुछ लोग फिल्म से नाखुश भी रहे हैं। यहां हम इस फिल्म की ओटीटी रिलीज़ (Captain Ott Release ) के बारे में बताने वाले हैं।

आपको बता दें इस फिल्म की कहानी एक ऐसे आर्मी सिपाही की कहानी है जो किसी भी मिशन को अगर लेता है तो उसे जीतने की पूरी कोशिश करता है। वो किसी भी मिशन में अपनी 100 प्रतिशत ताकत लगा देता है। इस आर्या नाम के आर्मी सिपाही को अब एक मिशन पर भेज दिया जाता है जहां उसका सामना एलियन से होने वाला है। अब वो उस मिशन को कैसे पास करेगा। उस मिशन में क्या क्या और कैसे होगा। इसी पर आधारित ये कहानी है। इस फिल्म की कहानी कुछ लोगों ने पसंद किया वहीं कुछ लोगों ने इसे नापसंद भी किया है।

इस फिल्म की कहानी को भले लोगों ने पसंद न किया हो लेकिन सभी को इसका विषय नया और अलग लगा है। आर्या के फैंस ने इस फिल्म को काफी सराहा भी है। उन्हें उनकी ये फिल्म पसंद भी आई है। इस फिल्म को रिलीज़ हुए काफी दिन हो गए हैं और अब दर्शक इस फिल्म की ओटीटी रिलीज़ की मांग कर रहे हैं। लगातार ये बात चल रही है कि आखिर इस फिल्म को ओटीटी पर रिलीज़ (Caotain Ott Release Date) कब किया जाएगा। इस फिल्म के ओटीटी राइट्स फिलहाल ज़ी 5 के पास हैं और ऐसा माना जा रहा है कि इस फिल्म की रिलीज़ के लिए आपको अक्टूबर तक का इंतजार करना होगा। सम्भव है कि 30 सितंबर को आप इसे ओटीटी प्लेटफार्म ज़ी5 पर देख भी सकते हैं।

Exit mobile version