News Room Post

The Kashmir Files: द कश्मीर फाइल्स से डर गई कांग्रेस? राजस्थान के कोटा में लगाई गई धारा 144, विवेक अग्निहोत्री ने उठाये सवाल

नई दिल्ली। द कश्मीर फाइल्स के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री की फिल्म का क्रेज रिलीज के बाद से ही कायम है। बॉक्स ऑफिस पर द कश्मीर फाइल्स के अलावा बच्चन पांडे और राधेश्याम भी रिलीज हुई थी जो इस फिल्म के आगे पानी भरती नजर आ रही हैं। वहीं राजस्थान के कोटा में फिल्म को लेकर सुबह 6 बजे से धारा 144 लागू कर दी है। ये आदेश जिले के कलेक्टर ने सोमवार को जारी किया था। आदेश में कहा गया था  ‘द कश्मीर फाइल्स’ की स्क्रीनिंग के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए कोटा में 22 मार्च से 21 अप्रैल तक धारा 144 लागू रहेगी।’ अब फिल्म के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने इस आदेश का कड़ा विरोध किया है। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए  राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और  सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर से मामले में हस्तक्षेप करने को कहा है।

विवेक ने की न्याय की मांग

निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने सोशल मीडिया पर ट्विट करते हुए लिखा- डियर @ianuragthakur जी, अगर लोकतंत्र में राज्य द्वारा #RightToJustice पर बनी फिल्म को नाकाम करने की कोशिश की जाती है, तो हमें न्याय के बारे में क्या सोचना चाहिए? डियर @ashokgehlot51 जी, आतंकियों की ताकत सिर्फ इतनी है कि वो डर पैदा करते हैं और हम डर जाते हैं। प्रिय #TheKashmirFiles दर्शकों, यह आपके लिए न्याय का समय है।


बॉलीवुड स्टार्स भी कर चुके हैं फिल्म का सपोर्ट

विवेक के इस ट्वीट के बाद फैंस भी उनके सपोर्ट में उतर आए हैं। सब लोग फिल्म और निर्देशक का खुलकर समर्थन कर रहे हैं। फिल्म एक आंदोलन बन चुकी है। गौरतलब है कि खुद फिल्म की तारीफ पीएम मोदी, अमित शाह और योगी आदित्यनाथ कर चुके हैं। देश के कई राज्यों में फिल्म टैक्स फ्री भी हो चुकी है।इसके अलावा बॉलीवुड के कई बड़े स्टार्स भी फिल्म के समर्थन में खुलकर सामने आए हैं। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 11 मार्च को रिलीज हुई थी और अब 100 करोड़ के क्लब में शामिल भी हो चुकी है।

Exit mobile version