News Room Post

Video: मुंबई एयरपोर्ट पर अक्षय कुमार के बेटे को एंट्री गेट पर सिक्योरिटी ने रोका और फिर मांगे…

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार के बेटे आरव भाटिया लाइमलाइट से दूर ही रहते हैं। सोशल गैदरिंग में भी आरव को बहुत कम ही देखा जाता है लेकिन अब उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। वीडियो में आरव को एयरपोर्ट के अंदर जाते हुए देखा जा रहा है, हालांकि एंट्री से पहले सिक्‍योरिटी ने उन्हें रोक दिया। इसी चीज को लेकर सोशल  मीडिया पर घमासान मच गया है। कुछ लोगों का कहना है कि ये सिक्योरिटी प्रोटोकॉल है जबकि कुछ लोगों का कहना है कि ये ठीक नहीं है। तो चलिए पहले जानते हैं कि वीडियो में आखिर क्या है।

काफी देर तक आरव को करना पड़ा इंतजार

अक्षय कुमार के बेटे आरव भाटिया को हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया। जहां वो मास्क लगाकर एयरपोर्ट के अंदर दाखिल हो रहे थे लेकिन गेट पर ही उन्हें रोक दिया गया। सिक्योरिटी ने डॉक्युमेंट देखने के बाद ही उन्हें अंदर जाने दिया। अब इस वीडियो को तेजी से ये कहकर वायरल किया जा रहा है कि सिक्योरिटी वालों ने अक्षय कुमार के बेटे को पहचाना नहीं। वहीं कुछ लोग आरव को पान मसाले की एड में देखने की इच्छा जाहिर कर रहे हैं। ये बात तो सभी जानते हैं कि जुबां केसरी एड की वजह से अक्षय कुमार की बहुत फजीहत हुई थी। उन्होंने सार्वजनिक तौर पर माफी तक मानी थी लेकिन कमेंट्स पढ़कर लगता है कि अभी तक यूजर्स का गुस्सा ठंडा नहीं हुआ है।

 


यूजर्स के बीच चर्चा का विषय बने आरव

वहीं कुछ यूजर्स का कहना है कि ये सामान्य प्रोसेस हैं और सभी को इस प्रोसेस से गुजरना पड़ता है और अगर सिक्योरिटी ने आरव के साथ ऐसा किया है तो ये बहुत अच्छी बात है। ऐसे में स्टार किड्स को स्पेशल ट्रीटमेंट क्यों मिले। काम की बात करे तो अक्षय कुमार को आखिरी बार फिल्म रामसेतु में देखा गया था जो बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरीके से फ्लॉप रही थी। अब एक्टर हेरा-फेरी 3, बड़े मियां-छोटे मियां,सेल्फी, कैप्सूल गिल, ओएमजी-2 में दिखने वाले हैं।

Exit mobile version