News Room Post

Shivangi Joshi: “शक्ल देखकर उठा लाते हैं…” ये रिश्ता के सेट पर 2 सीनियर एक्टर्स शिवांगी को करते थे जलील

Shivangi Joshi: पिंकविला को दिए इंटरव्यू में शिवांगी ने बताया कि सेट पर पहले ही दिन कुछ सीनियर एक्टर्स खुश नहीं थे कि शो में न्यूकमर को लाया गया। उनका कहना था कि ना एक्टिंग स्किल्स हैं

shivangi

नई दिल्ली। स्टार प्लस का सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है से नायरा उर्फ शिवांगी जोशी को खूब पॉपुलैरिटी मिली। शो में नायरा और कार्तिक की केमिस्ट्री को खूब पसंद किया गया। फैंस दोनों का रोमांस देखने के लिए उतावले रहते थे। ये रिश्ता शो में शिवांगी ने अक्षरा की बेटी नायरा का रोल प्ले किया था। अब सालों बाद एक्ट्रेस ने शो को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि कैसे उन्हें शूटिंग के सेट पर जलील किया जाता है। वो वैनिटी वैन में जाकर रोती थीं। तो चलिए बताते हैं कि शिवांगी ने क्या कहा।

कुछ भी उठा लाते हैं….

पिंकविला को दिए इंटरव्यू में शिवांगी ने बताया कि सेट पर पहले ही दिन कुछ सीनियर एक्टर्स खुश नहीं थे कि शो में न्यूकमर को लाया गया। उनका कहना था कि ना एक्टिंग स्किल्स हैं, न शूटिंग के बारे में पता है। मैं नई थी और मेरा बैकग्राउंड भी फिल्मी नहीं रहा है, ये मेरे लिए बहुत नया था। वो कमेंट करते थे कि अरे क्यों ले लिया, क्या ले लिया, शक्ल देखकर उठा कर ले आते हैं, एक्टिंग-वैक्टिंग आती नहीं है…तब मैं बहुत छोटी भी थी और ये चीजें काफी बुरी भी लगती थी। मैं वैनिटी में जाकर रोने लगती थी। उस वक्त मेरी मां भी साथ होती थी, उन्हें भी ये चीजे सुननी पड़ती थी। वो मुझे कहती थी कि बेटा आप मेहनत करो, अपना काम करो, समय सबको बताएगा..और आज उस मेहनत के बल पर ही मैं यहां तक पहुंची हूं।


ये रिश्ता से किया था डेब्यू

अपने को लेकर बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि वो किसी अच्छे प्रोजेक्ट का इंतजार कर रही हैं, बाकी वो कई नए प्रोजेक्ट्स के साथ भी जुड़ गई हैं। जल्द ही लोगों को इसके बारे में पता चल जाएगा। बता दें कि शिवांगी जोशी ने ये रिश्ता क्या कहलाता है ये ही अपना टीवी डेब्यू किया था जो सुपरहिट रहा, जिसके बाद एक्ट्रेस को बालिका वधु में देखा गया। हालांकि बालिका वधु से एक्ट्रेस कुछ खास पॉपुलैरिटी हासिल नहीं कर पाई।

Exit mobile version