News Room Post

#HappyBirthdaySalmanKhan: सलमान खान का बर्थडे केक को देख लोगों की छूटी हंसी, बोले- ‘हमने समझा डिब्बा है’

#HappyBirthdaySalmanKhan: आज 27 दिसंबर को सलमान खान का जन्मदिन है और 57 साल के हो गए हैं। बीते दिन एक्टर का बर्थडे सेलिब्रेट किया गया जिसमें बॉलीवुड के कई दिग्गज सेबेस के साथ ही बड़ी हस्तियां शामिल नजर आईं। अब इस बर्थडे सेलिब्रेशन के कई वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

#HappyBirthdaySalmanKhan

नई दिल्ली। सलमान खान को बॉलीवुड में भाईजान, दबंग खान, रॉबिन हुड जैसे कई नामों से पुकारा जाता है। सलमान खान (Salman Khan) बॉलीवुड का बड़ा नाम है। जब भी उनकी कोई फिल्म आने वाली होती है तो पहले से ही सोशल मीडिया पर छा जाती है। एक्टर के जन्मदिन को लेकर भी उनके फैंस में काफी एक्साइटमेंट रहती है। फैंस उनके जन्मदिन के मौके पर केक लेकर पहुंच जाते हैं और एक्टर के बाहर आने का इंतजार करते हैं। आज 27 दिसंबर को सलमान खान का जन्मदिन है और वो 57 साल के हो गए हैं। बीते दिन एक्टर का बर्थडे सेलिब्रेट किया गया जिसमें बॉलीवुड के कई दिग्गज सेबेस के साथ ही बड़ी हस्तियां शामिल नजर आईं। अब इस बर्थडे सेलिब्रेशन के कई वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

वायरल हो रहे एक वीडियो में एक्टर सलमान खान (Salman Khan Birthday) केक फैमिली और फ्रेंड्स के साथ केक काटते हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि वीडियो में सलमान खान जिस केक को काटते हुए नजर आ रहे हैं वो लोगों को अटपटा सा लग रहा है। लोग वीडियो देखने के बाद यही कह रहे हैं कि ‘क्या ये केक है?, हमें तो लगा ये डिब्बा है’।


अब सोशल मीडिया पर सलमान खान #HappyBirthdaySalmanKhan के इस केक को लेकर चर्चा होने लगी है। लोग इस केक का मजाक उड़ाते हुए कह रहे हैं कि ये देखने में काफी बुरा है। केक देखने में कोई पुराना कबाड़ का डिब्बा नजर आ रहा है।


आपको बता दें, सोशल मीडिया पर एक्टर का एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो किंग खान यानी शाहरुख खान के साथ नजर आ रहे हैं। दोनों ने ही इन खास मौके पर ब्लैक आउटफिट पहने हुए हैं। वीडियो में दोनों एक्टर की दोस्ती साफ देखी जा सकती है। अब दोनों का ये भी वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब छाया हुआ है।

Exit mobile version