नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर लोगों को कब क्या पसंद आ जाए..कहा नहीं सकता है। कभी-कभी एक रील ही सोशल मीडिया पर बवाल काट देती है,तो किसी को ट्रोल करने के लिए एक ही वीडियो काफी होती है। ऐसी ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें पवन सिंह और नम्रता मल्ला को साथ देखा रहा है लेकिन दोनों का डांस देखकर फैंस ऐसी ऐसी बाते कर रहे हैं कि किसी को भी शर्म आ जाए। तो चलिए जानते हैं कि वीडियो में ऐसा क्या है।
पवन सिंह हुए ट्रोल
सोशल मीडिया पर पवन सिंह और नम्रता मल्ला की डांस वीडियो सामने आई हैं, जिसमें दोनों अपने गाने कमर दबा दी की शूटिंग कर रहे हैं। वीडियो में पवन सिंह नम्रता को अपनी कमर पर उठते हैं और अजीब स्टेप करने की कोशिश करते हैं। स्टेप तो हो जाता है लेकिन फैंस को देखने में अश्लील लगा है। यूजर दोनों के डांस स्टेप को ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा – बाकी सब तो ठीक है लेकिन ये कौन सा डांस स्टेप थे..डांस के नाम पर कुछ भी करते हैं लोग।
रिलीज होने वाली है नई फिल्म
एक दूसरे यूजर ने लिखा – नम्रता के साथ साथ आखिर पवन भैया करना क्या चाह रहे हैं, हमसे तो देखे नहीं बन रहा है और ये लोग कर रहे हैं खुलेआम। एक अन्य यूजर ने लिखा- पवन जी बड़े स्टार हैं और उन्हें ऐसा काम शोभा नहीं देता। काम की बात करे तो पवन सिंह की पावर स्टार फिल्म 13 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। पहले फिल्म इसी महीने रिलीज होनी थी लेकिन बाद में रिलीज डेट को बदल दिया गया।