नई दिल्ली। जाने माने सिंगर एआर रहमान के चेन्नई वाले कंसर्ट में रायता फैल गया। जिसे देखकर सिंगर का भी मूड ऑफ हो गया। उन्होंने शायद ही सोचा होगा कि कभी उनके साथ ऐसा कुछ होगा। इसके बाद उन्होंने अपने फैंस से इसको लेकर अफसोस भी जताया। दरअसल, हुआ यूं कि चेन्नई में आयोजित उनके कंसर्ट में मिस-मैनेजमेंट देखने को मिला। जिसका नतीजा यह हुआ कि कंसर्ट में पहुंची महिलाओं और बच्चों को बेशुमार दुश्वारियों का सामना करना पड़ा।
इनता ही नहीं, कई महिलाओं और बच्चों को तो बैठने के लिए सीट तक नसीब नहीं हुई। जिसे लेकर कई लोगों ने अपना रोष भी जताया और मैनेजमेंट के इंतजाम पर सवाल भी उठाया। लेकिन अभी तक मैनेजमेंट की ओर से कोई स्टैंड नहीं लिया गया है। उधर, अब इस पूरे मसले पर एआर रहमान ने चुप्पी तोड़ी और ट्वीट क्या कुछ कहा? आइए, आगे आपको विस्तार से बताते हैं।
Dearest Chennai Makkale, those of you who purchased tickets and weren’t able to enter owing to unfortunate circumstances, please do share a copy of your ticket purchase to arr4chennai@btos.in along with your grievances. Our team will respond asap🙏@BToSproductions @actcevents
— A.R.Rahman (@arrahman) September 11, 2023
दरअसल, ए आर रहमान ने कहा कि, ‘प्रिय चेन्नई मक्कले, आप में से जिन लोगों ने टिकट खरीदे हैं और दुर्भाग्यपूर्ण परिस्थितियों के कारण प्रवेश नहीं कर पाए हैं। कृपया अपनी टिकट खरीद की एक प्रति अपनी शिकायतों के साथ arr4chennai@btos.in पर साझा करें। हमारी टीम यथाशीघ्र जवाब देगी। वहीं, मैच के कुप्रबंधन पर फैंस ने सोशल मीडिया पर अपना आक्रोश जाहिर किया है। आइए, आगे आपको दिखाते हैं कि इस पूरे मसले पर किसने क्या कुछ कहा है?
सोशल मीडिया पर आई लोगों की प्रतिक्रियाएं
Stampede like situation happening in #ARRahman concert.
Many are being sent out from concert.
Many aren’t allowed inside despite having passes.
All price category pass holders are mixed without segregating them to their respective pass category.
Parking is also a major… pic.twitter.com/qLmZRHbYZl
— Manobala Vijayabalan (@ManobalaV) September 10, 2023
Disappointed #ARRahman fan tore #MarakkumaNenjam concert tickets and says this is indeed an unforgettable event and a worst gift from A R Rahman to the people. pic.twitter.com/XXNR42PWzW
— Manobala Vijayabalan (@ManobalaV) September 10, 2023
HORROR Story of a family who paid 30K RS for #ARRahmanConcert :
“If I had stood for 2 more min, they would have squeezed & killed my child, we would have died, Are they even human beings” – Affected Family#ARRahman #marakumanenjam #Arr pic.twitter.com/nAaqREoFtx
— Aryabhata | ஆர்யபட்டா 🕉️ (@Aryabhata99) September 10, 2023