News Room Post

A.R Rahman: चेन्नई में एआर रहमान के कंसर्ट में बदइंतजामी का आलम देख भड़के लोग, तो सिंगर ने…!

नई दिल्ली। जाने माने सिंगर एआर रहमान के चेन्नई वाले कंसर्ट में रायता फैल गया। जिसे देखकर सिंगर का भी मूड ऑफ हो गया। उन्होंने शायद ही सोचा होगा कि कभी उनके साथ ऐसा कुछ होगा। इसके बाद उन्होंने अपने फैंस से इसको लेकर अफसोस भी जताया। दरअसल, हुआ यूं कि चेन्नई में आयोजित उनके कंसर्ट में मिस-मैनेजमेंट देखने को मिला। जिसका नतीजा यह हुआ कि कंसर्ट में पहुंची महिलाओं और बच्चों को बेशुमार दुश्वारियों का सामना करना पड़ा।

इनता ही नहीं, कई महिलाओं और बच्चों को तो बैठने के लिए सीट तक नसीब नहीं हुई। जिसे लेकर कई लोगों ने अपना रोष भी जताया और मैनेजमेंट के इंतजाम पर सवाल भी उठाया। लेकिन अभी तक मैनेजमेंट की ओर से कोई स्टैंड नहीं लिया गया है। उधर, अब इस पूरे मसले पर एआर रहमान ने चुप्पी तोड़ी और ट्वीट क्या कुछ कहा? आइए, आगे आपको विस्तार से बताते हैं।

दरअसल, ए आर रहमान ने कहा कि, ‘प्रिय चेन्नई मक्कले, आप में से जिन लोगों ने टिकट खरीदे हैं और दुर्भाग्यपूर्ण परिस्थितियों के कारण प्रवेश नहीं कर पाए हैं। कृपया अपनी टिकट खरीद की एक प्रति अपनी शिकायतों के साथ arr4chennai@btos.in पर साझा करें। हमारी टीम यथाशीघ्र जवाब देगी। वहीं, मैच के कुप्रबंधन पर फैंस ने सोशल मीडिया पर अपना आक्रोश जाहिर किया है। आइए, आगे आपको दिखाते हैं कि इस पूरे मसले पर किसने क्या कुछ कहा है?

सोशल मीडिया पर आई लोगों की प्रतिक्रियाएं

Exit mobile version