News Room Post

Happy Birthday Shraddha Arya: सीरियल कुंडली भाग्य की प्रीता यानी श्रद्धा आर्या का 35वां जन्मदिन आज, इस बड़े डायरेक्टर की फिल्म से बॉलीवुड में करेंगी एंट्री!

Happy Birthday Shraddha Arya: शादी के बाद भी वह अपने पति के साथ ज्यादा वक्त नहीं बिता पाती हैं। खबरों के मुताबिक श्रद्धा लॉन्ग डिस्टेंस मैरेज रिलेशनशिप में हैं। आइए उनके जन्मदिन के खास मौके पर जानते हैं एक्ट्रेस के बारे में खास बातें

नई दिल्ली। टीवी जगत की पॉपुलर अभिनेत्री श्रद्धा आर्या का जन्म 17 अगस्त को दिल्ली में हुआ था। श्रद्धा आज के समय में टीवी इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक हैं। एक्ट्रेस आज अपना 35वां जन्मदिन सेलीब्रेट कर रही है। सीरियल कुंडली भाग्य की प्रीता यानी  श्रद्धा आर्या आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। एक्ट्रेस अपने एक्टिंग के दम पर घर-घर में मशहूर है। लेकिन क्या आप जानते हैं उन्होंने अभिनय इंडस्ट्री के किसी व्यक्ति से नहीं बल्कि कमांडर से शादी की हैं। शादी के बाद भी वह अपने पति के साथ ज्यादा वक्त नहीं बिता पाती हैं। खबरों के मुताबिक श्रद्धा लॉन्ग डिस्टेंस मैरेज रिलेशनशिप में हैं। आइए उनके जन्मदिन के खास मौके पर जानते हैं एक्ट्रेस के बारे में खास बातें-

श्रद्धा आर्या और राहुल की मुलाकात 

श्रद्धा आर्या टीवी अदाकारा और राहुल कमांडर है। एक इंटरव्यू के समय श्रद्धा आर्या ने कहा था कि एक मुचुअल फ्रेंड के द्वारा उनकी मुलाकात हुई थी। पहली बार जब मैने उन्हें यूनिफॉर्म में देखा तो मुझे उनसे प्यार हो गया था। रिलेशनशिप के समय राहुल मुंबई में ही रहा करते थे, हम दोनों एक साथ डेट पर जाते थे लेकिन जब राहुल की दूसरे शहर में पोस्टिंग हो गई और हम दोनों अपने काम में काफी व्यस्त रहने लगे और एक दूसरे को काफी मिस करने लगे थे तब जाकर हमें एहसास हुआ कि दोनों के बीच जो भी है वो दोस्ती से बढ़कर है। इसके बाद दोनों शादी के बंधन में बंध गए।

श्रद्धा का वर्कफ्रंट

एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें तो श्रद्धा अभी फिलहाल कुंडली भाग्य में व्यस्त हैं। वहीं उन्होंने धर्मा प्रोडक्शन के साथ भी काम शूरू कर दिया है। बता दें अभी तक ये खबर सामने नहीं आई हैं कि वह किसी फिल्म का हिस्सा हैं या फिर वेब शो का। श्रद्धा आर्या की प्राइवेट लाइफ की बात करें तो अभिनेत्री नवंबर 2021 में नेवी ऑफिसर राहुल नागल के साथ शादी के बंधन में बंधी थी। श्रद्धा के पति राहुल लाइमलाइट से दूर रहते हैं।

Exit mobile version