नई दिल्ली। काजल राघवानी भोजपुरी जगत की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक हैं। हर कोई एक्ट्रेस की एक झलक पाने को बेताब नजर आता है। काजल के नाम का यूपी से बिहार तक में डंका बजता है। सोशल मीडिया पर भी एक्ट्रेस की तगड़ी फैन फॉलोइंग है। काजल को इंस्टाग्राम पर 5 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। फैंस काजल की नई फोटोज और वीडियोज का बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं। ऐसे में काजल राघवानी ने एक और लेटेस्ट तस्वीर शेयर की है जिसे देखकर फैंस के मन में कई सारे सवाल उठने लगे हैं, तो चलिए जानते हैं क्या है पूरा माजरा!
काजल की लेटेस्ट फोटो:
भोजपुरी एक्ट्रेस काजल राघवानी ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी एक लेटेस्ट तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में काजल राघवानी अपने सामान पैक करती हुई नजर आ रही हैं। इसके साथ काजल ने कैप्शन में लिखा है- ”पैकिंग अप माय स्टफ” अब इस तस्वीर को देखकर तो यही लग रहा है कि काजल कहीं जाने की तैयारी कर रही हैं… अब फैंस के मन भी यही सवाल है लेकिन काजल कहां जा रही ये तो बहरहाल काजल ही जानें।
हालांकि, तस्वीर में एक्ट्रेस के लुक की बात करें तो ब्लैक जींस, ब्लैक टॉप और ब्लैक गॉगल्स में बिना मेकअप लुक ग्लॉसी लिप्स में काजल राघवानी बेहद हसीन नजर आ रही हैं। काजल राघवानी की इस तस्वीर पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं।
वर्कफ्रंट की बात करें तो काजल की फिल्म ”नौकर बीवी का” का भी ट्रेलर रिलीज किया गया है। काजल राघवानी इस नई भोजपुरी फिल्म ”नौकर बीवी का” का निर्देशन मंजुल ठाकुर ने किया है। इस फिल्म के निर्माता संदीप सिंह हैं। फिल्म की कहानी और डायलॉग अरबिंद तिवारी ने लिखे हैं। पटकथा मंजुल ठाकुर और अरबिंद तिवारी ने मिलकर लिखा है। फिल्म का संगीत ओम झा ने दिया है।