News Room Post

Shaakuntalam Trailer: शाकुन्तलम के ट्रेलर में, शेर पर बैठी बच्ची कौन है, ट्रेलर से सबको खींच रही है अपनी तरफ

नई दिल्ली। शाकुन्तलम का ट्रेलर आज रिलीज़ हो गया है। ट्रेलर ने सभी दर्शकों का दिल जीत लिया है। ट्रेलर के विजुअल्स और कहानी की लार्ज स्केल आरआरआर और बाहुबली फिल्म से कम नहीं है। सामंथा ने जिस तरह से शकुंतला का किरदार निभाया है इसके अलावा जिस तरह से देव मोहन ने राजा दुष्यंत का किरदार निभाया है, दोनों ने ही सबका दिल जीत लिया है। अब तक शायद आप सबने शाकुन्तलम के ट्रेलर को देख लिया होगा लेकिन अगर आपने अब तक नहीं देखा है तो आप देख सकते हैं। ट्रेलर के लास्ट में एक छोटी सी बच्ची शेर पर बैठी हुई है। जिसने सुबह से ही दर्शकों का ध्यान खींचा हुआ है। जब से ट्रेलर रिलीज़ है उस बच्ची ने सभी का दिल जीत लिया है ऐसे में आप सोच रहे होंगे कि आखिर शाकुन्तलम ट्रेलर में शेर पर बैठी बच्ची कौन है। यहां पर हम इसी बारे में आपको बताने वाले हैं।

आपको बता दें शाकुन्तलम फिल्म के ट्रेलर में जो लड़की लास्ट के विसुअल में शेर पर बैठी नज़र आ रही है और सबका ध्यान आकर्षित कर रही है वो कोई और नहीं है बल्कि अल्लू अर्जुन की बेटी है। इस बच्ची का नाम अल्लू आरहा है। जो कि फिल्म शाकुन्तलम में भरत का किरदार निभाने वाली है। हम सब जानते हैं भरत महाभारत का एहम हिस्सा हैं।

अल्लू अर्जुन की बेटी अल्लू आरहा शेर पर बैठी हुई है। हालांकि कुछ लोगों को वो शेर पर बैठे विसुअल उतने अच्छे। लेकिन वो बच्ची बहुत पसंद आई है। हालांकि फिल्म में अल्लू अर्जुन की बेटी अल्लू आरहा का किरदार छोटा ही होगा लेकिन ये पक्का है कि जब भी फिल्म रिलीज़ होगी तो अल्लू अर्जुन की बेटी दर्शकों का सारा ध्यान खींचेगी। और स्टार बन जाएगी।

शाकुन्तलम फिल्म कालिदास के नाटक शकुंतला पर बनी फिल्म है। जिसमें आपको शकुंतला और राजा दुष्यंत की कहानी देखने को मिलेगी। कालिदास के इस महाकाव्य को गुणशेखर ने बेहद ही बेहतरीन ढ़ग से शूट किया और फिल्माया है। हर एक विज़ुअल्स, कहानी और डायलॉग दर्शको पसंद आया है। इसके अलावा जिस तरह से विसुअल अनुभव दर्शकों को फिल्म से मिलने वाला है वो भी ट्रेलर में देखने पर बेहतरीन लग रहा है।

Exit mobile version