नई दिल्ली। टीआरपी चार्ट में हमेशा टॉप पर रहने वाले शो ‘अनुपमा’ में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। सीरियल में इन दिनों समर की मौत के बाद अनुपमा अपने बेटे को इंसाफ दिलाने और उसके कातिलों को सलाखों के पीछे पहुंचाने के लिए न्याय पाने की लड़ाई लड़ रही है। शो के पिछले एपिसोड में आपने देखा कि अनुपमा ने अपने बेटे समर के कातिलों को जेल भेजकर अपने बेटे को इंसाफ दिलवाया। वहीं दूसरी तरफ पाखी को ये लग रहा है कि उसकी मां सिर्फ डिंपी के बारे में सोच रही है क्योंकि डिंपी मां बनने वाली है और पाखी मां नहीं बन सकती फिर भी किसी को उसकी पड़ी नहीं हैं। इन सब के बीच मालती देवी भी अनुज का अनुपमा के लिए इतना प्यार देखकर इनसेक्योर है। तो चलिए अब बताते हैं आपको सीरियल के आज के आने वाले एपिसोड की कहानी।
अनुपमा को मिल रही बधाई
अनुपमा के आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि बेटे को इंसाफ दिलाने के बाद अनुपमा जहां सुकून में है। तो वहीं हर कोई अब उसे बधाई देने पहुंच रहा है। शाह परिवार में भी सब बेहद खुश हैं। सबको इस बात की तसल्ली है कि समर को इंसाफ मिल गया। अनुपमा की हर कोई तारीफ़ कर रहा है लेकिन वनराज की हालत अभी भी ठीक नहीं है। उसे इस बात का गिल्ट है कि वो अपने बेटे के लिए कुछ नहीं कर पाया। हालांकि अनुपमा ने अपने बेटे को इंसाफ दिलवाया, इस बात से वो बेहद खुश है। लेकिन उसे ये बात खाये जा रही है कि वो समर के बिना कैसे रहेगा। जिस कारण उसकी मेंटल स्टेट अभी भी सही नहीं है और सभी घरवाले वनराज को लेकर परेशान हैं।
अनुपमा-अनुज का क़्वालिटी टाइम
आज के एपिसोड में आपको लंबे समय बाद अनुज-अनुपमा का ओल्ड स्कूल रोमांस भी देखने को मिलेगा। जहां अनुज अनुपमा को गुलाब देगा। उसे थोड़ी देर और सोने के लिए, खुद को आराम देने के लिए फ़ोर्स करेगा और वो अपनी अनु के लिए नाश्ता भी बनाएगा। इसके बाद अनुज और अनुपमा एक साथ क्वालिटी टाइम बिताते हुए भी नजर आएंगे।
मालती देवी को नहीं रास आ रहा अनुज का पत्नी प्रेम
अनुपमा के लिए अनुज का इतना प्यार देखकर अगर कोई खुश नहीं है तो वो है मालती देवी। मालती देवी को अनुपमा का शाह परिवार से अब तक रिश्ता रखना भी खटक रहा है। उसे लग रहा है कि शाह परिवार से अभी तक जुड़े होने के कारण अनुपमा अभी तक अनुज से पूरी तरह नहीं जुड़ पाई है, और वो एक अच्छी पत्नी नहीं है। मालती देवी अपने मन में ठानती है कि वो अपने, बेटे, पोती और इस घर का ध्यान खुद रखेगी। इसके बाद वो अनुज से कहती हुई नजर आती है कि अनुपमा वनराज के मेंटल हेल्थ की इतनी चिंता क्यों कर रही है वो उसका एक्स हस्बैंड है। इसपर अनुज उसे मुंहतोड़ जवाब देता है और कहता है कि- ‘इंसान तो है न, अनुपमा और वनराज के साथ में तीन बच्चे हैं। एक कॉमन पास्ट है। अगर मेरी अनु अपने सारे रिश्तों को एक साथ लेकर चलना चाहती है, तो मुझे इससे कोई प्रॉब्लम नहीं है और किसी और को भी नहीं होनी चाहिए।’
मालती देवी बनाएगी पाखी को हथियार!
अनुपमा के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा डिंपी को आईने के सामने तैयार करेगी और उसे जिंदगी फिर से जीने के लिए मोटिवेट करेगी। लेकिन पाखी ये सब देखकर चिढ़ जाएगी। उसे लगेगा की किसी को भी ये चिंता नहीं है कि पाखी मां नहीं बन सकती, न अनुपमा को न ही अधिक को। उधर मालती देवी जिसे ये लगने लगा है कि अनुज न तो अनुज कपाड़िया द बिजनैसमेन है, न ही उसका बेटा, वो सिर्फ अनुपमा का पति है। इस वजह से अब वो अनुपमा की जिंदगी में जहर घोलने के लिए उसकी बेटी पाखी को हथियार की तरह इस्तेमाल करती दिखेगी।