News Room Post

Shah Rukh Khan ASK SRK: शाहरुख खान ने फिर शुरू किया ASK SRK, इस बार कुछ इस स्टाइल में दिया सवालों के जवाब

नई दिल्ली। पठान फिल्म ने करीब 350 करोड़ से ऊपर का कारोबार कर लिया है। और अब 400 करोड़ रूपये के कारोबार की ओर बढ़ रही है। ऐसी उम्मीद जताई जा रही है। जल्द ही फिल्म 400 करोड़ रूपये के कारोबार को भी छू लेगी। पठान फिल्म में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम ने काम किया है। पठान फिल्म की अपार सफलता के बाद शाहरुख खान जवान फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हो गए हैं। लगातार पठान फिल्म नए नए रिकॉर्ड सेट कर रही है। वहीं शाहरुख खान ने ASK SRK से जो ट्विटर ट्रेंड चलाया है वो अब तक बंद नहीं किया है और ट्विटर पर फैंस से रूबरू होकर तमाम सवालों के जवाब दे रहे हैं। यहां हम इसी बारे में बात करने वाले हैं।

शाहरुख खान की फिल्म ने सिर्फ भारत में ही नहीं विदेश में भी बेहतरीन बिजनेस किया है। करीब 32 मिलियन डॉलर का बिजनेस पठान फिल्म ने विदेश में किया है। इसके अलावा फिल्म 700 करोड़ रूपये का वर्ल्डवाइड का ग्रॉस कलेक्शन कर चुकी है। जहां शाहरुख खान फिल्म के कलेक्शन को लेकर खुश हैं वहीं शाहरुख खान के फैंस SRK की सफलता को देखकर खुश हैं।

शाहरुख खान अपने ह्यूमर अंदाज़ के लिए जाने जाते हैं और अब तो वो ट्विटर पर भी दर्शकों ह्यूमर अंदाज़ में जवाब देते हैं। आज एक बार फिर शाहरुख खान ने ट्विटर ASK SRK का ट्विटर ट्रेंड चलाया और फैंस के तमाम सवालों के जवाब दिए। नीचे हम वही बताने वाले हैं।

शाहरुख खान के एक फैन उन्हीं की स्टाइल को कॉपी करने की कोशिश की और शाहरुख से राय मांगी। जिस पर शाहरुख ने जवाब दिया। बहुत अच्छा है। कुछ बदलने की जरूरत नहीं है।

एक यूजर ने लिखा कि भाई मेरे सपनों में आना बंद करो। जिसपर शाहरुख ने जवाब कहा आप सोना बंद करो। नहीं आऊंगा।

एक यूजर ने शाहरुख खान से बैंक अकाउंट का पॉसवर्ड मांगा जिसपर शाहरुख ने कहा, ZindaHaiATBB

दीपिका पादुकोण के साथ आने वाले समय में काम करने को लेकर शाहरुख खान ने कहा हमेशा उनके साथ काम करना पसंद करता हूं। बहुत जल्द बहुत जल्द।

एक यूजर ने पूछा, सर जिम जिन्दा है क्या जिसपर शाहरुख ने जवाब दिया मुझे याद नहीं है। जब मैंने उसे गिराया मैं सीधे शैम्पू के लिए चला गया था।

एक यूजर ने पूछा कि ऐसी कौन सी सलाह है जो आप अपने बच्चों को हमेशा देते हैं जिसपर शाहरुख ने कहा कि यात्रा महत्वपूर्ण है, अंत नहीं।

शादी का प्रपोसल लेकिन क्या मैं आपसे वैलेंटाइन डेट के लिए पूछ सकती हूं। जिसपर शाहरुख ने कहा मैं डेट बहुत बोरिंग हूं। किसी अच्छे इंसान के साथ पठान देखिए।

एक यूजर ने कहा कि उन्होंने पठान फिल्म को 5 बार देखा है फिल्म ने 700 करोड़ का बिजनेस किया है तो कुछ मिलेगा क्या। जिस पर शाहरुख ने जवाब में कहा सिर्फ एंटरटेनमेंट, एंटरटेनमेंट, एंटरटेनमेंट। पैसों के लिए काम करो।

सर अब डंकी के बाद भी एक्शन मूवी साइन करना जिस पर शाहरुख ने जवाब दिया, हां यार लेकिन बहुत पेनकिलर खानी पड़ती है।

Exit mobile version