नई दिल्ली। पठान फिल्म ने करीब 350 करोड़ से ऊपर का कारोबार कर लिया है। और अब 400 करोड़ रूपये के कारोबार की ओर बढ़ रही है। ऐसी उम्मीद जताई जा रही है। जल्द ही फिल्म 400 करोड़ रूपये के कारोबार को भी छू लेगी। पठान फिल्म में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम ने काम किया है। पठान फिल्म की अपार सफलता के बाद शाहरुख खान जवान फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हो गए हैं। लगातार पठान फिल्म नए नए रिकॉर्ड सेट कर रही है। वहीं शाहरुख खान ने ASK SRK से जो ट्विटर ट्रेंड चलाया है वो अब तक बंद नहीं किया है और ट्विटर पर फैंस से रूबरू होकर तमाम सवालों के जवाब दे रहे हैं। यहां हम इसी बारे में बात करने वाले हैं।
शाहरुख खान की फिल्म ने सिर्फ भारत में ही नहीं विदेश में भी बेहतरीन बिजनेस किया है। करीब 32 मिलियन डॉलर का बिजनेस पठान फिल्म ने विदेश में किया है। इसके अलावा फिल्म 700 करोड़ रूपये का वर्ल्डवाइड का ग्रॉस कलेक्शन कर चुकी है। जहां शाहरुख खान फिल्म के कलेक्शन को लेकर खुश हैं वहीं शाहरुख खान के फैंस SRK की सफलता को देखकर खुश हैं।
शाहरुख खान अपने ह्यूमर अंदाज़ के लिए जाने जाते हैं और अब तो वो ट्विटर पर भी दर्शकों ह्यूमर अंदाज़ में जवाब देते हैं। आज एक बार फिर शाहरुख खान ने ट्विटर ASK SRK का ट्विटर ट्रेंड चलाया और फैंस के तमाम सवालों के जवाब दिए। नीचे हम वही बताने वाले हैं।
It’s very good no changes needed https://t.co/Sya6eqmkBx
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) February 4, 2023
शाहरुख खान के एक फैन उन्हीं की स्टाइल को कॉपी करने की कोशिश की और शाहरुख से राय मांगी। जिस पर शाहरुख ने जवाब दिया। बहुत अच्छा है। कुछ बदलने की जरूरत नहीं है।
Aap sona bandh kar do…nahi aaoonga https://t.co/YmcWwEZKrh
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) February 4, 2023
एक यूजर ने लिखा कि भाई मेरे सपनों में आना बंद करो। जिसपर शाहरुख ने जवाब कहा आप सोना बंद करो। नहीं आऊंगा।
ZindaHaiATBB https://t.co/W2MirOyICW
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) February 4, 2023
एक यूजर ने शाहरुख खान से बैंक अकाउंट का पॉसवर्ड मांगा जिसपर शाहरुख ने कहा, ZindaHaiATBB
Always want to work with her. Very soon very soon… https://t.co/AnPiZRRT8B
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) February 4, 2023
दीपिका पादुकोण के साथ आने वाले समय में काम करने को लेकर शाहरुख खान ने कहा हमेशा उनके साथ काम करना पसंद करता हूं। बहुत जल्द बहुत जल्द।
I don’t know after dropping him I went straight for a shampoo…remember. #Pathaan https://t.co/w9veMY1oTG
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) February 4, 2023
एक यूजर ने पूछा, सर जिम जिन्दा है क्या जिसपर शाहरुख ने जवाब दिया मुझे याद नहीं है। जब मैंने उसे गिराया मैं सीधे शैम्पू के लिए चला गया था।
The journey is important…the end is not. https://t.co/pd6cn2HhrR
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) February 4, 2023
एक यूजर ने पूछा कि ऐसी कौन सी सलाह है जो आप अपने बच्चों को हमेशा देते हैं जिसपर शाहरुख ने कहा कि यात्रा महत्वपूर्ण है, अंत नहीं।
I am boring as a date….take some cool guy and watch #Pathaan in a theatre https://t.co/yCKPFo1QcS
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) February 4, 2023
शादी का प्रपोसल लेकिन क्या मैं आपसे वैलेंटाइन डेट के लिए पूछ सकती हूं। जिसपर शाहरुख ने कहा मैं डेट बहुत बोरिंग हूं। किसी अच्छे इंसान के साथ पठान देखिए।
Nahi…sirf entertainment…entertainment…entertainment. Paison ke liye koi kaam karo…ha ha. #Pathaan https://t.co/qbJ6TOzLXi
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) February 4, 2023
एक यूजर ने कहा कि उन्होंने पठान फिल्म को 5 बार देखा है फिल्म ने 700 करोड़ का बिजनेस किया है तो कुछ मिलेगा क्या। जिस पर शाहरुख ने जवाब में कहा सिर्फ एंटरटेनमेंट, एंटरटेनमेंट, एंटरटेनमेंट। पैसों के लिए काम करो।
Haan yaar but bahut painkillers khaani padhti hain…uff. #Pathaan https://t.co/ggvbGcWuOp
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) February 4, 2023
सर अब डंकी के बाद भी एक्शन मूवी साइन करना जिस पर शाहरुख ने जवाब दिया, हां यार लेकिन बहुत पेनकिलर खानी पड़ती है।