News Room Post

Shaheer Sheikh Father Passed Away: शहीर शेख के पिता शाहनवाज का निधन, कोरोना की वजह से हुआ था इंफेक्शन

Shaheer Sheikh Father Passed Away: टीवी एक्टर शहीर शेख (Shaheer Sheikh) के पिता शाहनवाज शेख (Shahnawaz Sheikh Passed Away) का निधन हो गया है। भारतीय टीवी सीरियल के बेहतरीन अभिनेता अली गोनी ने शहीर के पिता के निधन की जानकारी सोशल मीडिया पर दी है।

ali goni..

नई दिल्ली। टीवी एक्टर शहीर शेख (Shaheer Sheikh) के पिता शाहनवाज शेख (Shahnawaz Sheikh Passed Away) का निधन हो गया है। भारतीय टीवी सीरियल के बेहतरीन अभिनेता अली गोनी ने शहीर के पिता के निधन की जानकारी सोशल मीडिया पर दी है। अली गोनी के इस ट्वीट के बाद अब सोशल मीडिया पर फैंस निधन पर शोक जता रहे हैं। बताया जा रहा है शहीर शेख के पिता शाहनवाज शेख बीते काफी समय से बीमार चल रहे थे। उन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया था। अब इस दुखद जानकारी के बाद फैन्स और सितारे उनके लिए प्रार्थना कर रहे हैं।

अली गोनी ने किया पोस्ट

अभिनेता अली गोनी ने शहीर शेख (Shaheer Sheikh) के पिता शाहनवाज शेख (Shahnawaz Sheikh Passed Away) के निधन को लेकर ट्वीट किया था। उन्होंने अपने ट्वीट पर लिखा, ‘अल्लाह अंकल की आत्मा को शांति दे भाई। शहीर मजबूत बने रहना भाई।’ अली गोनी की इस पोस्ट पर अब फैंस की काफी प्रतिक्रिया आ रही है। लोग शाहनवाज की आत्मा के लिए शांति की प्रार्थना कर रहे हैं। कई सेलेब्स ने भी अली गोनी की इस पोस्ट पर कमेंट किया है।


कोरोना का सामना कर रहे थे शहीर के पिता

बताया जा रहा है कि शहीर शेख के पिता कोरोना का सामना कर रहे थे। उनका संक्रमण काफी बढ़ गया था। ऐसे में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था। शहीर ने पिता की तस्वीर के साथ ट्वीट किया, ‘मेरे पिता वेंटिलेटर पर हैं, उन्हें गंभीर कोविड संक्रमण हुआ है… कृपया उनके लिए दुआएं करें।’

Exit mobile version