नई दिल्ली। कॉमेडियन कपिल शर्मा की फिल्म जिग्वाटो रिलीज के लिए तैयार है और फिल्म 17 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म को प्रमोट करने के लिए कपिल जी-जान से लगे हैं। हाल ही में एक्टर और कॉमेडियन को शहनाज गिल के शो देसी वाइव्स विद शहनाज गिल में देखा गया, जहां दोनों के बीच अंग्रेजी और पंजाबी में बातें हुई और कपिल ने इस बात का भी खुलासा किया कि कभी उन्हें 25 हजार की नौकरी का ऑफर आया था। तो चलिए जानते हैं कि शो में क्या-क्या खास हुआ।
इंग्लिश को लेकर भिड़े कपिल और शहनाज
कॉमेडी किंग कपिल शर्मा सभी को हंसाने के लिए जाने जाते हैं और शहनाज के शो में भी उन्होंने यही किया। शो में शहनाज कपिल से हिंदी में बात ही नहीं कर रही है क्योंकि दोनों ही अमृतसर से हैं और उन्हें पंजाबी वाइव आ रही हैं। ऐसे में शहनाज कहती हैं कि आपको देखकर मेरी हिंदी नहीं निकल रही हैं, तो कपिल मजाकिया अंदाज में कहते हैं कि बहुत अच्छी हिंदी बोल रही हैं, वो भी पंजाबी को मिक्स करके। जिसके बाद दोनों के बीच अंग्रेजी को लेकर जंग छिड़ जाती है कि कौन ज्यादा अच्छी इंग्लिश बोल सकता है।
सिंगापुर में कपिल की लगी थी 25 हजार की नौकरी
होता ये है कि शहनाज कपिल से कहती हैं कि वो उनकी प्रेरणा है क्योंकि लोग कहते हैं कि मुझे इंग्लिश नहीं आती हैं। मैं उन लोगों से कहती हूं कि कपिल शर्मा को कौन सी इंग्लिश आती है। कपिल कहते हैं कि हु टोल्ड यू कि मुझे इंग्लिश नहीं आती है..आई कैन स्पीक इंग्लिश बेबी। शहनाज कहती हैं कि आई कैन आल्सो स्पीक बेबी। तभी कपिल पंजाबी में कहते हैं कि बस इतनी ही तो आनी चाहिए लेकिन शहनाज कहती है कि नो-नो कंट्यून विद दिस, लेकिन दोनों फिर दोबारा हिंदी और पंजाबी पर ही आ जाते हैं। शो में कपिल ने खुलासा किया कि कभी सिंगापुर में उनकी 25 हजार की नौकरी लगी थी और उन्हें रेस्टोरेंट में गाना गाना था लेकिन किसी ने कहा कि 20 हजार तो रहने-खाने में खर्च हो जाने है, बचे 5 हजार का क्या करेगा।