News Room Post

Suhana Khan Video: शाहरुख और गौरी ने बेटी की वीडियो पर लुटाया प्यार, SRK ने कहा- ‘बाकी सब तुम्हारा लेकिन डिंपल…’

नई दिल्ली। बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख़ खान की लाडली सुहाना खान जल्द ही जोया अख्तर की फिल्म ‘द आर्चीज’ से अपना एक्टिंग डेब्यू करने वाली हैं। सुहाना हाल ही में अपनी मां गौरी खान के साथ मुंबई में एक बुक लॉन्च इवेंट में पहुंची थीं। यहां सुहाना ने पहली बार मीडिया से अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर बातें की। सुहाना के इंटरव्यू का ये वीडियो अब उनके माता-पिता गौरी खान और शाहरुख खान ने भी शेयर कर अपने दिल की बात कही है। तो चलिए आपको बताते हैं कि SRK और गौरी ने अपनी बेटी सुहाना के इस नए सफर पर कैसे किया रिएक्ट।

सुहाना की मां गौरी खान ने बेटी का ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा- ‘शाहरुख़ के साथ जो मैंने पहला इवेंट अटेंड किया था वो भी एक बुक लॉन्च था और अब सुहाना के साथ जो इवेंट अटेंड किया वो भी बुक लॉन्च ही था। जिंदगी फूल सर्कल में आ रही है।’

वहीं पापा SRK ने भी अपनी लाडली सुहाना का ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा- ‘हमारा लाइफ सर्कल बंद हो रहा है और हमारे बच्चे इसे पूरा करने में हमारी मदद कर रहे हैं। गौरी आपने हमारे तीनों बच्चों को बहुत अच्छी परवरिश दी है। उन्हें शिक्षित किया, उन्हें गरिमा और प्यार बांटने की इच्छा सिखाई… और सुहाना बहुत स्पष्टवादी है… हां लेकिन सुहाना के गालों पर जो डिंपल हैं वो मेरे हैं।’


सुहाना खान का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। आपको बता दें कि सुहाना खान इस बुक लॉन्च इवेंट पर ब्लैक कलर की फिटेड स्कर्ट और टॉप पहनें नजर आईं थी। सुहाना इस दौरान काफी स्टाइलिश लग रही थी। सुहाना ने काफी खूबसूरती से सभी सवालों के जवाब दिए। इस दौरान वो काफी कॉन्फिडेंट भी नजर आईं।

Exit mobile version