News Room Post

Aryan Khan Drug Case: बेटे आर्यन की गिरफ्तारी के बाद घबरा गए थे किंग खान, समीर वानखेड़े से लगाई थी ये गुहार

नई दिल्ली। भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे नॉरकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के पूर्व जोनल डॉयरेक्टर समीर वानखेड़े और शाहरुख खान के बीच हुई वाट्सएप चैट सामने आई है। इस चैट में आर्यन खान को लेकर भी बात हुई थी। यह चैट वानखेड़े ने हाईकोर्ट में दायर अपनी याचिका के साथ अटैच किया है। इस चैट में किंग खान और समीर वानखेड़े के बीच क्या बातचीत हुई है। आइए, आगे आपको विस्तार से बताते हैं।

चैट में शाहरुख खान ने कहा कि आपने मुझे जो मामले के बारे में जानकारी दी है, उसके आधार पर मैं आप पर पर्याप्त भरोसा नहीं कर सकता हूं और ना ही मैं आपको धन्यवाद दे सकता हूं। मैं यह सुनिश्चित करूंगा कि वह कोई ऐसा व्यक्ति बने जिस पर आपको और मुझे दोनों को गर्व हो। यह घटना उनकी लाइफ में एक अच्छा मोड़ साबित होगी, मैं वादा करता हूं, एक अच्छे तरीके से। इसके अलावा चैट में समीर वानखेड़े की तरफ से यह भी बताने की कोशिश की गई है कि आर्यन खान के साथ कुछ भी गलत नहीं हुआ है। बता दें कि यह चैट तब तक का है, जब समीर वानखेड़े ने आर्यन को ड्रग्स लेने के आरोप में गिरफ्तार किया था।

वहीं, समीर वानखेड़े पर यह भी आरोप है कि उन्होंने आर्यन खान खान के केस को रफा दफा करने के एवज में किंग खान से 25 करोड़ रुपए मांगें थे। इन आरोपों के बाद एक्शन में आई सीबीआई ने समीर वानखेड़े के खिलाफ केस दर्ज किया। इसके अलावा उनके और उनके साथियों के यहां छामेपारी भी की थी। उधर, समीर अपने ऊपर लगे इन आरोपों को सिरे से खारिज कर रहे हैं। रिश्वत मांगने के आरोपों में घिरने के बाद समीर वानखेड़े को बीते दिनों अपना पद भी गंवाना पड़ा था। वहीं, अब सीबीआई ने रिश्वत मांगने के आरोप में उन पर शिकंजा कसा है। अब ऐसे में आगामी दिनों में उनके खिलाफ क्या कुछ कार्रवाई की जाती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।

Exit mobile version