नई दिल्ली। शाहरुख खान बॉलीवुड के किंग खान कहे जाते हैं। फैंस में भी उनका क्रेज काफी है। जब भी शाहरुख खान का जन्मदिन होता है या फिर कोई खास मौका होता है तो उनके घर के बाहर लोगों की भारी भीड़ जमा हो जाती है। उनकी आखिरी फिल्म ‘जीरो’ थी जो कि साल 2018 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म की रिलीज के बाद से ही वो सिनेमा जगत से दूर थे। हालांकि बीते कुछ समय से उनके खिलाफ लोगों का गुस्सा भी देखने को मिल रहा है। यही वजह है कि अब जब इतने लंबे समय बाद वो सिनेमाघरों में वापसी को तैयार हैं तो उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है।
बता दें कि जल्द ही शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म पठान (Pathaan) रिलीज होने वाली है। बीते दिनों इस फिल्म का पहला गाना बेशरम रंग (Besharam Rang) रिलीज हुआ था। इस गाने में दीपिका पादुकोण, शाहरुख संग बोल्डनेस का तड़का लगा रही थी लेकिन अब यही गाना उनकी मुश्किलें बढ़ा रहा है।
शाहरुख खान के इस गाने को लेकर आरोप लग रहा है कि उसे कॉपी (Besharam Rang copy Of Makeba) किया गया है। फिल्म पठान के गाने ‘बेरशम रंग’ को लेकर कहा जा रहा है कि इसका म्यूजिक Makeba गाने से कॉपी किया गया है। माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर यूजर्स इस गाने के म्यूजिक को चोरी किए जाने का आरोप लगाते हुए सबूत के तौर पर उस गाने को भी शेयर कर रहे हैं जिससे म्यूजिक चुराने जाने की बात कही जा रही है।
ट्विटर पर एक यूजर ने दीपिका-शाहरुख के गाने ‘बेशरम रंग पर चोरी का आरोप लगाते हुए कहा कि पठान फिल्म के इस गाने का बैकग्राउंड म्यूजिक Makeba से कॉपी किया गया है। वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा, ‘जब मैंने भी ये गाना सुना था तो मुझे भी लगा कि ये कहीं सुना-सुना सा है। फिर याद आया कि ये तो मैंने मकेबा गाने में सुना है’। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पठान फिल्म के गाने ‘बेशरम रंग’ का म्यूजिक विशाल ददलानी और शेखर रिजवानी ने मिलकर तैयार किया है जिसपर अब ये बवाल हो रहा है।
The moment i heard #BesharamRang i was thinking where the hell i heard this beats before, well took me a while figured that this is Makeba by Jain anyway Great work @VishalDadlani and @ShekharRavjiani
Not to mention the original creator @Jainmusic pic.twitter.com/k7p8vdpvez— Haritosh Bhatt (@HaritoshBhatt) December 12, 2022
नीलेश पटेल नाम के यूजर ने पठान के इस गाने को लेकर हंसते हुए कहा कि इस गाने का जो असली हकदार है उसे क्रेडिट दें।
इससे चुराया गया है पठान के गाने के लिए म्यूजिक
Yep it bloody is.
Jain’s song Makeba was plagiarised to create #BesharamRang for #Pathaan pic.twitter.com/glZPYHiwMO
— Karna (@FranciumKarna) December 12, 2022