नई दिल्ली। शाहरुख खान की जवान ने बॉक्स ऑफिस के साथ-साथ सोशल मीडिया के भी परखच्चे उड़ा दिए हैं। सोशल मीडिया पर शाहरुख खान गॉड, वन नेशन वन सुपर स्टार जैसे हैशटैग ट्रेंड कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि शाहरुख की फिल्म पहले दिन ही 70-100 करोड़ का बिजनेस कर सकती है, जोकि सनी देओल की गदर-2 से काफी ज्यादा हैं। फैंस की दीवानी तो फिल्म को लेकर देखने को मिल रही है लेकिन अब बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भी शाहरुख की फिल्म की तारीफ की है और उन्हें इंडस्ट्री का भगवान बता दिया है।तो चलिए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा है।
कंगना ने बांधे तारीफों के पुल
कंगना वैसे बॉलीवुड माफियाओं पर हमलावर रहती हैं और बहुत कम ही फिल्मों की तारीफ करती हैं लेकिन इस बार एक्ट्रेस ने फिल्म जवान और एक्टर शाहरुख खान की जमकर तारीफ की है। उन्होंने शाहरुख खान को ‘सिनेमा का भगवान बताया है जिनकी भारत को जरूरत है’ और उन्होंने जवान की पूरी टीम को बधाई दी। उन्होंने अपनी सोशल मीडिया स्टोरी पर लिखा-90 के दशक में रोमांटिक प्रेमी बनकर अब लगभग 60 की उम्र में लंबे संघर्ष के बाद जनता के दिल में उतरकर भारत के महानायक के तौर पर उभरना कुछ कम नहीं है..वो असल जिंदगी के भी महानायक है..। एक्ट्रेस ने आगे लिखा- मुझे वो समय भी याद है जब उनके बारे में गलत लिखा गया..लोगों ने उन्हें नजरअंदाज कर दिया था लेकिन लंबे संघर्ष के बाद को करियर का आनंद ले रहे हैं। वो सभी कलाकारों के लिए प्रेरणा हैं।
सिनेमा की दुनिया को बचाने के लिए शाहरुख की जरूरत
कंगना ने आगे लिखा- शाहरुख खान सिनेमा के भगवान हैं जिनकी सिनेमा को जरूरत है,इसलिए नहीं कि उनके पास डिंपल और गले लगाने का हुनर है, बल्कि इसलिए क्योंकि उन्हें सिनेमा की दुनिया को बचाना है।गौरतलब है कि शाहरुख की फिल्म बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड तोड़ने के लिए तैयार है। फिल्म को 3 अलग-अलग भाषाओं में रिलीज किया गया है। शाहरुख के अलावा फिल्म में नयनतारा, विजय सेतुपति, सान्या मल्होत्रा, प्रियामणि, सुनील ग्रोवर, योगी बाबू और रिद्धि डोगरा भी हैं।