News Room Post

New Parliament Building: नए संसद भवन को शाहरुख खान ने बताया देश का स्वर्णिम सपना, रजनीकांत ने इस वजह से दिया धन्यवाद

shahrukh khan and rajinikanth

नई दिल्ली। आज देश को नया संसद भवन मिलने जा रहा है। नए संसद भवन के उद्घाटन पर फिल्मी जगत की बड़ी हस्तियों ने भी खुशी जताई है। खुशी जताने वालों में बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान से लेकर साउथ और मुंबई की सिनेमा के हरदिल अजीज रजनीकांत भी हैं। शाहरुख खान ने नए संसद भवन का वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर कर अपने मन की बात कही है। शाहरुख खान ने #MyParliamentMyPride हैशटैग के साथ लिखा है कि हमारे संविधान को बनाए रखने वाले इस महान राष्ट्र के हर नागरिक का प्रतिनिधित्व करने वाले और उसके हर एक व्यक्ति की विविधता की रक्षा करने वाले लोगों के लिए कितना शानदार नया घर है नरेंद्र मोदी जी। नए भारत के लिए एक नया संसद भवन। शाहरुख खान ने नए संसद को भारत के गौरव का सदियों पुराना सपना भी कहा है।

वहीं, रजनीकांत ने तमिलनाडु के लोगों को सेंगोल के जरिए सम्मान देने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया है। रजनीकांत ने लिखा है कि तमिल सत्ता का पारंपरिक प्रतीक राजदंड भारत के नए संसद भवन में चमकेगा। रजनीकांत ने मोदी को भारत प्रथम बताते हुए कहा है कि तमिलों को गौरवान्वित करने के लिए आपको हृदय से धन्यवाद देता हूं।

अपने दौर की मशहूर एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने भी नए संसद भवन के उद्घाटन पर खुशी जाहिर की है। उन्होंने इसे पीएम नरेंद्र मोदी के न्याय और निष्पक्षता का प्रतीक बताया है। हेमा मालिनी ने कहा है कि धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहर के रूप पवित्र सेंगोल को ग्रहण कर उसे नए संसद भवन में स्थापित करना देश के लिए सम्मान और गौरव का विषय है।

ओडिशा के पुरी में मशहूर सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक भी हर मौके पर समुद्र तट पर अपनी कला से लोगों का ध्यान खींचने के लिए दुनियाभर में प्रसिद्ध हैं। सुदर्शन पटनायक ने पुरी के समुद्रतट पर रेत से पीएम मोदी, नए संसद भवन और सेंगोल की प्रतिकृति बनाई है। इसकी लोग जमकर प्रशंसा कर रहे हैं।

Exit mobile version