News Room Post

ShahRukh Khan- Gauri Khan: गौरी खान कैसी बनी इंटीरियर डिजाइनर, खुद शाहरुख खान ने बतायी पीछे की दिलचस्प कहानी

ShahRukh Khan- Gauri Khan: गौरी खान की नई बुक का नाम "माई लाइफ इन डिजाइन" है, जिसे कल रिलीज किया गया। इस मौके पर एक्टर ने एक किस्सा शेयर किया कि एक समय था जब उनके पास घर को सजाने के पैसे नहीं थे।

नई दिल्ली। शाहरुख खान और उनकी क्वीन वाइफ गौरी खान बीती शाम से ही सुर्खियां बटोर रही हैं। कल मुंबई के ताज होटल में गौरी खान की बुक का लॉन्च इवेंट रखा गया, जहां अपनी पत्नी को सपोर्ट करने के लिए मंच पर शाहरुख खान भी नजर आए। गौरी की नई बुक में उनके बंगले मन्नत की कुछ अनदेखी खूबसूरत फोटोज और उनके बारे में बाते लिखी गई हैं। इस मौके पर शाहरुख खान ने बताया कि एक समय था जब उनके पास मन्नत को डेकोरेट करने के लिए पैसे नहीं थे और गौरी खान ने इस मोर्चे को संभाला, क्योंकि वो हमारे घर में सबसे ज्यादा क्रिएटिव हैं। तो चलिए जानते हैं कि एक्टर ने क्या कहा।

“माई लाइफ इन डिजाइन” नाम की बुक की लॉन्च

गौरी खान की नई बुक का नाम “माई लाइफ इन डिजाइन” है, जिसे कल रिलीज किया गया। इस मौके पर एक्टर ने एक किस्सा शेयर किया कि एक समय था जब उनके पास घर को सजाने के पैसे नहीं थे। शाहरुख ने कहा था कि जब भी हमारे पास पैसों होते तो हम यही सोचते थे कि ये घर ले, लें. या वो घर लें। जब हमने मन्नत को खरीदा था, तो ज्यादा पैसा नहीं बचा था। घर टूटा-फूटा भी और उसे बनवाना भी था।


हमने एक डिजाइनर को बुलाया, जिसमें इतनी फीस मांगी कि, हम दें नहीं सके। जिसके बाद पहली बार गौरी ने खुद घर को डिजाइन और सजाने का मोर्चा संभाला और ये उनका पहला प्रोजेक्ट था। आज मन्नत में हर एक चीज है, जो सलीके से सजाई गई है। गौरी ने खुद अपनी सूझबुझ से घर को सजाया था।हमारे घर में सभी लोग क्रिएटिविटी के मामले में औसत हैं लेकिन गौरी एक्सट्रा हैं। वो घर में सबसे ज्यादा काम करती हैं।

हर काम में परफेक्ट हैं गौरी खान

लॉन्च इवेंट में शाहरुख ने कहा कि गौरी हमेशा से हर काम में शानदार रही हैं। हम सालों से एक ही काम कर रहे हैं लेकिन गौरी हर किरदार और काम को बखूबी तरह से निभा रही हैं। काम की बात करें तो शाहरुख खान की आखिरी फिल्म पठान रिलीज हो चुकी है। अब एक्टर की डंकी और जवान रिलीज के लिए तैयार है। जवान और डंकी के सीन सोशल मीडिया पर लीक भी होते रहते हैं। हालांकि फिल्म रिलीज की डेट अभी सामने नहीं आई है।

Exit mobile version