News Room Post

Vivek Vaswani On Shahrukh Khan: शाहरुख खान ने छोड़ा अपने ही जिगरी दोस्त का साथ, विवेक वासवानी ने बताया कैसे सक्सेस मिलते ही बदल गए एक्टर

Vivek Vaswani On Shahrukh Khan: विवेक ने आगे कहा कि हम सालों से नहीं मिले हैं लेकिन जब मिलते हैं लगता है कि साल हुए ही नहीं है। मैं एक मामूली टीचर हूं और रोजाना 18 घंटे काम करता हूं लेकिन शाहरुख अब बड़े लोग हो गए हैं..उनके साथ 17 फोन है और बहुत ज्यादा काम है।

नई दिल्ली। शाहरुख खान आज बॉलीवुड का बड़ा नाम हैं। एक्टर एक फिल्म का करोड़ो लेते हैं लेकिन अपने करियर के शुरुआती दिनों में एक्टर को बहुत स्ट्रगल करना था और उस वक्त शाहरुख खान की मदद उनके जिगरी दोस्त एक्टर-प्रोड्यूसर विवेक वासवानी की। उन्होंने शाहरुख को छत दी, रहने की जगह की, फिल्में दिलवाने में भी सपोर्ट किया। इतना ही नहीं, वहीं शाहरुख को हीरो बनाने के लिए मुंबई लाए थे लेकिन अब दोनों के बीच कोई रिश्ता नहीं है। शाहरुख अब अपने ही जिगरी दोस्त का फोन नहीं उठाते। इस बात का खुलासा विवेक वासवानी ने किया है और शाहरुख और अपने रिश्ते को लेकर खुलकर बात की हैं।

4 साल से नहीं हुई मुलाकात

हालिया इंटरव्यू में  विवेक वासवानी ने खुलासा किया कि उनकी शाहरुख खान से 4 साल से कोई बातचीत नहीं हुई है और न ही वो मिले हैं। आखिर मुलाकात उनकी साल 2018 में हुई थी।

विवेक ने बताया कि उन्हें कैंसर हुआ था और बीमारी से निकलने के लिए भी शाहरुख खान की मदद नहीं ली और न ही सामने से कभी उन्होंने मदद करने की कोशिश की। न तो कभी शाहरुख ने फोन किया और न ही उन्होंने कॉल किया।


बड़े सुपरस्टार हो गए हैं शाहरुख

विवेक ने आगे कहा कि हम सालों से नहीं मिले हैं लेकिन जब मिलते हैं लगता है कि साल हुए ही नहीं है। मैं एक मामूली टीचर हूं और रोजाना 18 घंटे काम करता हूं लेकिन शाहरुख अब बड़े लोग हो गए हैं..उनके साथ 17 फोन है और बहुत ज्यादा काम है। वो सुपर स्टार बन चुके हैं। उन्होंने आगे बताया कि जवान फिल्म के बाद उन्होंने शाहरुख को फोन किया था लेकिन उन्होंने नहीं उठाया हालांकि बाद में उनका फोन आया था, तो वो नहीं उठा पाए। हालांकि आज हमारे बीच में कोई रिश्ता नहीं  है। इतना सब होने के बाद भी विवेक शाहरुख खान की बेटी सुहाना के साथ काम करने की इच्छा रखते हैं।

Exit mobile version