नई दिल्ली। ‘गदर 2’ ने कमाई के मामले में बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं। फिल्म ने अब तक 493.65 करोड़ की ताबड़तोड़ कमाई कर डाली है। अपने धुंआधार प्रदर्शन से ‘गदर 2’ हिंदी सिनेमा के ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर हिट में शामिल हो गई है। ऐसे में बीती रात मुंबई में ‘गदर 2’ की ग्रैंड सक्सेस पार्टी रखी गई थी। यहां पर बॉलीवुड सितारों का जमावड़ा देखने को मिला। इस सक्सेस पार्टी में बी-टाउन की तमाम हस्तियां नजर आईं। दबंग सलमान खान से लेकर अजय देवगन- काजोल और बॉलीवुड के नए लव बर्ड्स आदित्य रॉय कपूर-अनन्या पांडे तक सभी ने ‘गदर 2’ की सक्सेस पार्टी में शिरकत की। लेकिन इस सक्सेस पार्टी में एक एंट्री जिसने सबसे ज्यादा लाइमलाइट लूटी वो थी बॉलीवुड के ‘जवान’ शाहरुख खान की…
किंग खान शाहरुख़ यहां अपनी पत्नी गौरी खान के साथ पहुंचे। यहां शाहरुख़ और गौरी एक-दूसरे के हाथ थामें कपल गोल्स देते दिखे। यहां शाहरुख खान कैजुअल लुक में एकदम डैपर नजर आए तो वहीं गौरी खान हमेशा की तरह एलिगेंट नजर आईं। पार्टी में शाहरुख़ की एंट्री होते ही सबकी नजरें उनपर जाकर टिक गईं। इसके बाद शाहरुख़ खान ने सनी देओल के साथ हैप्पी मोमेंट भी शेयर किये और जमकर पोज दिए।
आपको बता दें कि शाहरुख़ खान की ‘पठान’ और सनी देओल की ‘ग़दर 2’, 2023 की ब्लॉकबस्टर फ़िल्में हैं। ऐसे में शाहरुख़ और सनी को एक साथ देखकर फैंस की ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा है।
16 साल तक नहीं की थी एक-दूसरे से बात
शाहरुख़ खान और सनी देओल ने 16 साल तक एक-दूसरे से को बातचीत नहीं की थी। इसकी वजह साल 1993 में रिलीज हुई फिल्म ‘डर’ थी। गौरतलब है कि इस फिल्म में सनी और शाहरुख ने एक साथ काम किया था। लेकिन फिल्म में शाहरुख़ खान ने विलेन बनकर सारी लाइमलाइट चुरा ली और सनी देओल को लगा कि वो साइड हो गए। इसकी वजह से दोनों ही एक्टर्स में मनमुटाव हो गया और सनी देओल ने शाहरुख़ खान के साथ काम न करने का फैसला लिया। ये मनमुटाव इतना लंबा चला कि दोनों ने 16 सालों तक एक-दूसरे से बात नहीं की।