News Room Post

Shah Rukh Khan: IPL से समय निकालकर एसिड अटैक सर्वाइवर्स से मिलने पहुंचे शाहरुख खान, यूजर्स ने भी लुटाया बेशुमार प्यार

SHAHRUKH KHAN

नई दिल्ली: सबके दिलों पर राज करने वाले किंग खान या शाहरुख खान कभी फिल्म तो कभी अपनी अपीरियंस को लेकर सुर्खियां बटोरते रहते हैं। हाल ही में एक्टर को अपनी आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स का हौसला बढ़ाते हुए देखा गया था। कोलकाता नाइट राइडर्स लगातार एक के बाद एक मैच जीत रही हैं और इसी बीच शाहरुख खान अपने दिल के बहुत करीब रहने वाले फैंस से मिलने पहुंचे हैं। तो चलिए जानते हैं कि शाहरुख खान किन से मिलने पहुंचे हैं।

एसिड अटैक सर्वाइवर्स से मिले शाहरुख

शाहरुख को हाल ही में एसिड-अटैक सर्वाइवर्स के साथ देखा गया। एक्टर एसिड-अटैक सर्वाइवर्स से बात कर रहे हैं और सभी के चेहरों पर बड़ी सी स्माइल है। इस मुलाकात की प्यारी-प्यारी फोटोज भी सामने आईं, जिसे एक्टर के एक फैन पेज ने शेयर किया है। फोटो में शाहरुख कैजुअल लुक में नजर आ रहे हैं। उन्होंने ब्लैक  शर्ट और जींस पहनी है। इन फोटोज को पोस्ट कर लिखा गया है- जो दिल जीते हैं वो कभी हारते नहीं… दिलों का राजा उनके साथ हर मुसीबत से लड़ने का हौसला देता है- एसिड अटैक सर्वाइवर।इस पोस्ट पर फैन भी बहुत प्यार बरसा रहे हैं।

फैंस ने लुटाया शाहरुख पर प्यार

एक यूजर ने पोस्ट पर कमेंट कर लिखा- शाहरुख वास्तव में एक महान मानवता का काम कर रहे हैं। आप न केवल एक महान बुद्धि के साथ, बल्कि एक प्यारे दिल के भी धनी हैं…प्यारे किंग खान। एक दूसरे यूजर ने लिखा- इसलिए इन्हें दिलों का राज कहा जाता है। काम की बात करें तो शाहरुख की पठान फिल्म रिलीज हो चुकी है और लगभग सारे रिकॉर्ड तोड़ चुकी है। अब एक्टर की डंकी और जवान रिलीज के लिए तैयार हैं। दोनों ही फिल्मों की शूटिंग हो रही है, हालांकि अभी तक टीजर के अलावा कुछ सामने नहीं आया है। खास बात ये है कि शाहरुख पहली बार राजू हिरानी के साथ डंकी में काम कर रहे हैं, जो उनके लिए सपने से कम नहीं है।

Exit mobile version