News Room Post

कोरोनावायरस : शाहरुख खान ने जागरूकता फैलाने का निकला अनूठा तरीका, आप भी देखें

sharukh video

मुंबई। सुपरस्टार शाहरुख खान रविवार को लोगों में कोरोनोवायरस के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए एक अनूठा और दिलचस्प वीडियो लेकर आए है। उन्होंने अपनी फिल्मों के दृश्यों का प्रयोग कर कोविड-19 पर एक मजेदार और जानकारीपूर्ण वीडियो बनाया है।

साल 1992 में आई उनकी लोकप्रिय फिल्म ‘राजू बन गया जेंटलमैन’ का गीत ‘लवेरिया’, ‘कल हो ना हो’ (2003), ‘चलते चलते’ (2003) और ‘रईस’ (2017) जैसे हिट फिल्मों के गानों के माध्यम से शाहरुख ने कोरोनोवायरस के बारे में तथ्यों को बताने का प्रयास किया है।

सिर्फ इतना ही नहीं उन्होंने यह भी बताया है कि लोगों को किस तरह के मास्क नहीं खरीदने चाहिए और इसके लिए उन्होंने ‘बाजीगर’ और ‘बादशाह’ फिल्म की मदद ली है।

शाहरुख ने ट्वीट किया, “इंशाअल्लाह जनता कर्फ्यू वायरस के प्रसार के खिलाफ मदद करेगा, हालांकि हमें यह फिर से करना पड़ सकता है। ताली ने काफी खुशी दी। इसलिए सुरक्षा उपायों को याद करते हैं, वह भी कुछ आनंद के साथ ..कृपया इसे सकारात्मक तौर पर लें। वे सभी, जो बिना थके आज काम कर रहे हैं, हम उनके बहुत आभारी हैं। शुक्रिया।”

Exit mobile version