News Room Post

बहुत बड़े रैकेट का हिस्सा निकला शाहरुख का बेटा, ‘डार्कनेट’ की अंधेरी दुनिया में छिपे हैं कई गहरे राज़, मां और बाप की जानकारी में था ‘कच्चा चिट्ठा’

aaryan

नई दिल्ली। शाहरुख खान का बेटा आर्यन खान पूछताछ में बहुत बड़ा खिलाड़ी साबित हुआ है। आर्यन न सिर्फ ड्रग एडिक्ट निकला है बल्कि बहुत बड़े ड्रग सिंडिकेट का हिस्सा भी साबित हुआ है। कार्डिलिया द इम्प्रेस क्रूज में ड्रग्स लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया आर्यन मुंबई के कई बड़े ड्रग पेडलर्स के साथ गले तक डीलिंग में डूबा हुआ था। नॉरकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की आर्यन से हुई पूछताछ में कई सनसनीखेज जानकारी सामने आई हैं। इस पूरे सिंडिकेट का सबसे अहम खिलाड़ी अरबाज़ शाहरुख के बेटे का मेन हैंडलर था। अरबाज के पास से 6 ग्राम चरस जब्त किया गया है। बाकी आरोपी भी शाहरुख के बेटे के इस रैकेट का अहम हिस्सा पाए गए हैं। आरोपी विक्रांत छोकर से 5 ग्राम एमडी, 5 ग्राम मेफेड्रोन व 10 ग्राम कोकीन जब्त हुआ है। आरोपी इश्मीत से कोकीन और एमडीएमए की गोलियां इंटरमीडिएट की मात्रा में मिलीं हैं। एक अन्य आरोपी भौमिक से एमडीएमए की 4 गोलियां मिली हैं जबकि आरोपी नुपुर से 4 एमडीएमए गोलियां बरामद की गई हैं।

अरबाज का पूरा नाम अरबाज सेठ मर्चेंट है। यह शाहरूख खान के घर में काफी भीतर तक घुसा हुआ है। अरबाज मर्चेंट शाहरुख खान की बेटी सुहाना के भी काफी करीब बताया जाता है। यह भी जानकारी मिली है कि इंडस्ट्री में कई स्टार किड्स को इस शख्स ने अपने फंदे में फाँस रखा है। उधर शाहरुख के बेटे के वकील सतीश मानशिन्दे इस बात पर जोर दे रहे हैं कि आर्यन खान से कुछ भी जब्त नहीं किया गया है। जबकि असली कहानी यह है शाहरुख खान का बेटा ड्रग ट्रैफिकिंग के रैकेट का अहम किरदार बताया जा रहा है। इस सिलसिले में एनसीबी लगातार छापे मार रही है। इन छापों में जो किरदार पकड़े  जा रहे हैं, वे सारी सच्चाई उगल रह हैं। इसी कड़ी में NCB ने एक बड़े हाई प्रोफाइल ड्रग पैडलर को पकड़ा है। उसके पास से भी कई अहम जानकारियां मिली हैं। इसी ड्रग पैडलर ने क्रूज पर करीब 25 पैसेंजर को ड्रग सप्लाई किया था। इसके कब्जे से MDMA Pills और म्याऊ-म्याऊ जैसे ड्रग्स बरामद हुए हैं। ये ड्रग पैडलर इतना शातिर है कि ड्रग्स की खरीद-फरोख्त डार्कनेट के जरिये करता था और पेमेंट बिटकोइन्स में लेता था। खुद NCB के DG ने माना है कि जांच में डार्कनेट के इस्तेमाल के सुराग मिले हैं।

आर्यन खान भी डार्कनेट की इस शातिर दुनिया से अच्छी तरह से परिचित बताया जा रहा है। डार्कनेट यानि एक ऐसा तरीक़ा जिससे अपराधी की लोकेशन ट्रेस करना लगभग नामुमकिन हो जाता है। जब एजेंसी डार्क नेट को खंगालना शुरू करती है तो किसी दूसरे देश की लोकेशन आती है। अगले कदम पर फिर से लोकेशन बदल जाती है। इस तरह से कई देशों में एंट्री होने के बाद जब बाहर निकलने की बारी आती है तो वेब पर कोई अन्य देश दिखाई पड़ता है। ऐसे में जांच एवं सुरक्षा एजेंसियों के लिए इस बात को जानना लगभग असंभव हो जाता है कि किस सर्वर के जरिए इस अपराध को अंजाम दिया जा रहा है और यह सर्वर कहां एक्टिव है। इस शातिर तरीके से ड्रग का ये खेल खेला जा रहा था।

इस पार्टी आयोजित करने वाली कंपनियां भी जांच के घेरे में हैं। मालूम पड़ा है कि शाहरुख का बेटा इस मामले में पैसों के लेनदेन के बड़े सिंडिकेट का भी हिस्सा हो सकता है। एजेंसी उसकी भी जांच कर रही है।जानकारी के मुताबिक सितंबर के महीने से ही इस पार्टी के इनविटेशन हाई प्रोफाइल लोगों को भेजे जा रहे थे। खास बात यह है कि इस सिलसिले में एक आरटीआई भी लगाई गई थी। इस RTI के जरिये 8 सितंबर को ये जानकारी मांगी गई कि क्या फैशन TV के आर्क को क्रूज पर 2 और 3 अक्टूबर को पार्टी की इजाजत दी गयी है। 24 सितम्बर को इसके जवाब में मुम्बई पोर्ट ट्रस्ट ने बताया कि “NO Such Permission has been given by the department.” इसके बावजूद यह पार्टी आयोजित की गई। इस रैकेट में शामिल हैंडलर शाहरुख के बेटे सरीखे बड़े-बड़े नामों का हवाला देकर भी इस अवैध धंधे को आगे बढ़ाने में जुटे हुए थे।

एनसीबी की जांच मेंएक और चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। उसके मुताबिक़ शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरी खान को भी पता था कि उनका बेटा ड्रग्स लेता है। पिछले चार सालों से ये खेल जारी था। एनसीबी सूत्रों के अनुसार आर्यन ने सिर्फ देश में ही नहीं बल्कि दुबई, यूके और अन्य कई देशों की ट्रिप में भी  ड्रग्स का सेवन किया है। शाहरूख का बेटा अव्वल दर्जे का ड्रग एडिक्ट हो चुका है। इस धंधे में अरबाज़ मर्चेंट उसका सबसे बड़ा सहयोगी था।

Exit mobile version