News Room Post

TMKOC: शैलेश लोढ़ा ने असित मोदी के खिलाफ कोर्ट का दरवाजा खटखटाया!, जानिए क्या है पूरा मामला

नई दिल्ली। टीवी की दुनिया का सबसे चर्चित शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा आए दिन किसी का किसी वजह से सुर्खियों में बना रहता है। यह सीरियल पिछले कई सालों से दर्शकों के दिल पर राज कर रहा है। यह पहला ऐसा शो हैं जिसे बच्चों से लेकर बूढ़ों तक हर कोई देखता है और पसंद भी करता है। शो के हर कास्ट से लोगों को एक अलग सा लगाव जुड़ा है तभी तो अगर एक भी चेहरा शो को छोड़ता है तो फैंस का दिल टूट जाता है। अब तक कई लोगों ने शो को छोड़ दिया है जिसमें से एक खुद शो में तारक मेहता का रोल अदा करने वाले शैलेश लोढ़ा है। शैलेश ने शो को अचानक से अलविदा कह दिया था जिसके बाद हर कोई हैरान रह गया था। शो में शैलेश और असित मोदी के बीच कुछ बहस हो गई थी जिस कारण उन्होंने शो को अलविदा कह दिया। अब इनकी बहस कोर्ट तक जा पहुंची है।

शैलेश लोढ़ा ने असित मोदी पर किया केस

दरअसल, शैलेश लोढ़ा ने मेकर असित मोदी और इसके प्रोडक्शन हाउस पर पैसे ना देने का आरोप लगाया है। शैलेश ने बताया कि वह पिछले 6 महीने से पैसे मिलने के कयास लगा रहे हैं लेकिन 6 महीने से एक साल हो गए है और उन्हें उनके पैसे नहीं दिए गए है। यही कारण है कि शैलेश को इस मामले के लिए कोर्ट जाना पड़ा है। शैलेश ने कहा कि अब वह अपने पैसे को लेने के लिए कानून से मदद लेंगे। इसलिए उन्होंने नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल के पास धारा 9 के तहत एक कॉर्पोरेट इन्सॉल्वेंसी रेजोल्यूशन शुरू किया है। शैलेश लोढ़ा ने यह कदम असित मोदी के पैसे ना देने पर की है। इस केस की सुनवाई मई में होगी।

असित मोदी ने दिया बयान

अब इन सब मामलों के बीच शैलेश लोढ़ा का बयान तो नहीं आया लेकिन असित मोदी ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि शैलेश लोढ़ा हमारे परिवार के सदस्य जैसे है। उनको मैंने कई बार कहा है कि वह ऑफिस आकर फॉर्मेलिटी के पेपर्स पर साइन करके अपने पैसे ले जाएं।

Exit mobile version