नई दिल्ली। जैसा कि हमने बताया कि बिग बॉस में लड़ाई का सिलसिला खत्म होने का नाम नहीं ले रहा हैं। जहां एक ओर अर्चना और शालीन की लड़ाई ने एक अलग मोड़ ले लिया हैं। शालीन इस लड़ाई के दौरान अपना आपा खोते नजर आए। उन्होंने बाहर रखी कुर्सियां तक फेंकना शुरू तक कर दिया। वहीं शालीन रोते नजर आए और उन्होंने कहा कि मैं अगर अपने लेवल पर आ गया तो इसकी लंका लगा दूंगा, अरे मैं अपनी इतनी बेईज्जती करवा के शो में नहीं रह सकता हूं। वह कहते हैं अगर अर्चना शो में रहेगी तो वह इस शो में नहीं रहेंगे। अब अर्चना और शालीन का गुस्सा रुका ही था कि सुंबुल और शालीन के बीच भी झगड़ा देखने को मिला आइए हम आपको बताते हैं पूरा मामला-
Shalin aur Sumbul ke beech chhidi iss jung ka kya ho sakta hai reason? ?
Dekhiye #BiggBoss16 Mon-Fri raat 10 baje aur Sat-Sun raat 9 baje, sirf #Colors par.
Anytime on @justvoot#BB16 #BiggBoss@BeingSalmanKhan @TRESemmeIndia @Chingssecret @MyGlamm pic.twitter.com/DeQZANdi6o— Bigg Boss (@BiggBoss) December 29, 2022
सुबुंल-शालीन में हुई बहस
दरअसल, शालीन और अर्चना की लड़ाई में सुंबुल कहती हैं कि अगर आप किसी को बोलोगे तो वो भी आपको जरूर बोलेगा। अब इसी बात से चिढ़ कर शालीन सुंबुल को कहते हैं तुम तो कमजोर खिलाड़ी हो जिसके बाद सुंबुल का गुस्सा और बढ़ जाता हैं और वह कहती हैं कि आप कैसे कह सकते हो कि मैं कमजोर हूं। शालीन कहते हैं बिग बॉस को भी लगता हैं। जिसके बाद शालीन कहते हैं मेरी मर्जी मेरे बाप की मर्जी की मुझे क्या लगता हैं। शालीन को सुंबुल से बाद में यह भी कहते हुए सुना गया कि रो दोगी तुम , फिर सुंबुल हंस के कहती हैं अपने दिमाग में बैठा के रखो मैं नहीं रोने वाली हूं। मैं अब दुबारा कभी नहीं रोऊंगी।
सुंबुल की होगी तारीफ या लगेगी डांट
हालांकि, अब वीकेंड के वार में क्या सलमान इस मुद्दे को भी उठाएंगे। बरहाल, खबरों के मुताबिक तो यह भी कहा जा रहा हैं कि सलमान खान इस बार सुंबुल की तारीफ करते नजर आएंगे कि इस हफ्ते आप बहुत अच्छा खेली और आप लड़ी। खैर बात तो सही हैं एक्ट्रेस इस हफ्ते अपने लिए स्टैंड लेती नजर तो आईं, जिसके बाद इनका ये रूप दर्शक पसंद भी कर रहे हैं।