News Room Post

Bigg Boss16: शालीन-टीना ने एक दूसरे को किया नॉमिनेट, फिर दोनों के बीच हुआ बवाल

Bigg Boss16: वहीं टिकट टू फिनाले के लिए सारे कंटेस्टेंट एक दूसरे से भिड़ते नजर आए। एक तरफ जहां शिव और प्रियंका में काफी गरमा-गरमी देखने को मिली। जहां दोनों ने एक दूसरे के ऊपर कड़े शब्दों की बरसात कर दी। दोनों के बीच का झगड़ा सुलझा ही था कि बिग बॉस का नॉमिनेशन का टास्क हुआ जहां शालीन और टीना के बीच काफी बहस देखने को मिली।

नई दिल्ली। बिग बॉस शो अब अपने आखिरी हफ्ते में पहुंच चुका है। जहां अब कॉम्पटीशन और भी ज्यादा टफ होता जा रहा है। अब सारे कंटेस्टेंट को एक दूसरे से भिड़ते देखा जा रहा है। जहां शो में कंटेस्टेंट टिकट टू फिनाले के लिए एक दूसरे से भिड़ते नजर आ रहे है। वहीं टिकट टू फिनाले के लिए सारे कंटेस्टेंट एक दूसरे से भिड़ते नजर आए। एक तरफ जहां शिव और प्रियंका में काफी गरमा-गरमी देखने को मिली। जहां दोनों ने एक दूसरे के ऊपर कड़े शब्दों की बरसात कर दी। दोनों के बीच का झगड़ा सुलझा ही था कि बिग बॉस का नॉमिनेशन का टास्क हुआ जहां शालीन और टीना के बीच काफी बहस देखने को मिली।

शालीन टीना ने एक दूसरे को किया नॉमिनेट

दरअसल, बिग बॉस ने घर वालों के लिए एक टास्क दिया जो कि नॉमिनेशन टास्क था जिसमें घर वालों को किसी दो कंटेस्टेंट के नाम लेने थे और उन्हें नॉमिनेट करना था जिसमें निमृत कौर अहलूवालिया, शालीन भनोट और शिव ठाकरे ने टीना का नाम लिया। जिसके बाद बाकी घरवालों के अलावा टीना दत्ता भी नॉमिनेट हुई है। उनके नॉमिनेट होने के बाद से सब कयास लगा रहे थे कि टीना दत्ता ही नॉमिनेट होगी लेकिन अब इन सब के बीच एक खबर आई है जहां यह कहा जा रहा है कि इस हफ्ते कोई भी घर से बेघर नहीं होगा जिसके बाद से सभी का यह कहना है कि टीना को बचाने के लिए बिग बॉस के मेकर्स ने यह दांव खेला है।

दोनों के बीच छिड़ी बहस

वहीं नॉमिनेशन टास्क की बात करें तो हमने देखा कि शालीन टीना को नॉमिनेट करते है जिसके बाद टीना कहती है कि आप कहते थे कि आप मुझे कभी नॉमिनेट नहीं करेंगे। तब शालीन कहते है कि आप बहुत निगेटिव हो टीना दत्ता और मुझे आपसे दूरी बना कर रखनी है, यह सुनते ही टीना ऐसे रिएक्ट करती है जैसे उन्हें यह सब काफी अच्छा लगा हो।

Exit mobile version