News Room Post

Shama Sikander Photos: दोस्तों संग ट्रेकिंग के लिए निकली शमा सिकंदर, पहाड़ों के बीच फिजाओं को लेते दिखीं मजा

Shama Sikander Photos

नई दिल्ली। शमा सिकंदर टीवी की दुनिया का एक बड़ा नाम है। ‘ये मेरी लाइफ है’ टीवी शो से एक्ट्रेस ने लोगों के दिलों में अपने लिए जगह बनाई। न सिर्फ टीवी बल्कि बड़े पर्दे यानी फिल्म इंडस्ट्री में भी शमा सिकंदर नजर आ चुकी है। कई फिल्मों और टीवी सीरियल में नजर आने के बाद इन दिनों वो एक्टिंग से दूर बनी हुई है। अब काम से ब्रेक लेकर एक्ट्रेस शमा सिकंदर पहाड़ों के बीच पहुंची हैं। सोशल मीडिया पर शमा सिकंदर की कई तस्वीरें और वीडियोज सामने आए हैं जिसमें वो अपने दोस्तों के साथ फिजाओं को लेते हुए दिखीं।

बैठकर फोटो के लिए दिए पोज

शमा सिकंदर की जो तस्वीरें सामने आई हैं उनमें देखा जा सकता है कि वो नीचे बैठी हुई हैं। इन तस्वीरों में शमा सिकंदर के चेहरे पर हैप्पीनेस वाला ग्लो साफ देखा जा सकता है। तस्वीरों में एक्ट्रेस रेड कलर के मिनी टॉप और ब्लैक फिटिंग लैगिंग्स संग कंप्लीट करती नजर आईं। तस्वीरों में एक्ट्रेस के हाथों में चश्मा भी दिखाई दे रहा है।

दोस्तों संग ट्रैकिंग कर रही है एक्ट्रेस

एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ और वीडियोज भी शेयर किए हैं जिसमें वो दोस्तों के साथ ट्रैकिंग करते हुए और बचपन में खेले जाने वाले खेल खेल रही हैं। हसीन वादियों के बीच एक्ट्रेस की मस्ती सोशल मीडिया यूजर्स को काफी पसंद आ रही है। यूजर्स इन तस्वीरों और वीडियोज पर प्यार बरसा रहे हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शमा सिकंदर ने प्रेम अगन, मन, कॉन्ट्रैक्ट, अंश द डेडली पार्ट, बस्ती,ये मोहब्बत है, धूम धड़ाका और बायपास रोड़ जैसी फिल्में की हैं। इसके अलावा वो कॉन्ट्रोवर्शियल शॉर्ट फिल्म में भी दिखाई दी थी। एक्ट्रेस अपनी फिल्मों और टीवी सीरीयल के अलावा अपने उस बयान को लेकर भी काफी चर्चा में रही थी जिसमें उन्होंने कास्टिंग काउच का जिक्र किया था। एक्ट्रेस ने बताया था कि उन्हें इस इंडस्ट्री में काफी चीजें मिली और काफी चीजें खोई भी। जब वो इसमें नई थी तो उन्हें सिलेक्ट किया जाता। शूटिंग भी शुरु होती लेकिन बाद में निकाल दिया जाता। कई बार ऐसा हुआ…पर मैं समझ नहीं पाती थी कि आखिर क्यों ऐसा होता है। तब मुझे लोगों से ये सुनने को मिला। मैं कुछ नहीं कर पाउंगी क्योंकि मैं किसी के साथ सोई नहीं… मैंने किसी के साथ वैसा नहीं किया। पर मैं अपनी मेहनत के बदौलत यहां हूं।

Exit mobile version