News Room Post

Shamshera trailer review : क्या शमशेरा के टीज़र से बढ़ी उम्मीद पर, ट्रेलर ने पानी फेर दिया

नई दिल्ली : संजय दत्त , रणबीर कपूर , वाणी कपूर की फिल्म शमशेरा का टीज़र अभी 2 दिन पहले ही रिलीज़ हुआ था और अब आज उसका ट्रेलर भी रिलीज़ कर दिया गया है। फिल्म में संजय दत्त और रणबीर कपूर एक दूसरे के दुश्मन हैं और इनकी दुश्मनी इतनी बढ़ती है कि वो एक दूसरे की जान तक ले लेना चाहते हैं। फिल्म में रणबीर कपूर के डबल रोल हैं जिसकी झलक ट्रेलर के दौरान और हल्की सी झलक, ट्रेलर के अंत में दिखती है। अगर रणबीर के डबल रोल की बात करें तो वो पिता और पुत्र दोनों का रोल निभा रहे हैं इसके अलावा संजय दत्त अंग्रेजी शासन के नौकर बने हैं जो उन्ही के अनुसार काम करते हैं। इस फिल्म को करण मल्होत्रा ने डायरेक्ट किया है।

क्या है ट्रेलर में
कहानी 1871 में सेट है जो शुरुआत में पहाड़ों और झरनों के विसुअल से शुरू होती है। विसुअल से पता चलता है कि फिल्म में रणबीर कपूर का डबल रोल होगा जिसमें वो पिता और पुत्र का रोल निभा रहे हैं। रणबीर एक लूटेरे की भूमिका निभा रहे हैं जिसमें वो बड़े बड़े राजा – महाराजाओं को लूटते हैं। वो राजा – महाराजा उस समय मौजूद अंग्रेजी शासन से शिकायत करते हैं और फिर दरोगा शुद्ध सिंह को बुलाया जाता है और उसके बाद दरोगा शुद्ध सिंह और शमशेरा मिलकर क्या खेल दिखाते हैं यह फिल्म देखने पर पता चलेगा।

ट्रेलर कैसा है
हमने टीज़र में भी कहा था कि फिल्म के संवाद बहुत साधारण है और यही हाल ट्रेलर में भी है। फिल्म भले ही विसुअल लेवल पर अच्छी हो पर संवाद लेवल पर फिल्म कमजोर पड़ जाती है। ट्रेलर उतना आकर्षक नहीं है, जितना टीज़र था । टीज़र दर्शक को अपनी ओर खींचता था । ट्रेलर वीएफक्स में कुछ ही सीन में ठीक है, बाकी बहुत साधारण हैं। अगर ट्रेलर की बात करें तो उसमें क्यूरोसिटी जगाने की कमी है। कुछ सीन जहाँ रणबीर थोड़े मॉडर्न भाषा बोलते हैं, मॉडर्न टाइप का रहन सहन रखते हैं वो सीन बहुत फ़ीका लगता है, लेकिन जैसे ही संजय दत्त का करैक्टर “शुद्ध सिंह” दिखाई पड़ता है, तो ट्रेलर में जान मालूम पड़ती है, इसके अलावा शुद्ध सिंह के हिस्से कुछ बेहतरीन संवाद भी आये हैं । ट्रेलर को देखकर ये जरूर लगता है कि फिल्म बड़े लेवल पर रिलीज़ हो रही है लेकिन कंटेंट पुराना ही लगता है । ट्रेलर, हाल ही में आई सम्राट पृथ्वीराज के भी, कुछ सीन की याद दिलाता है। इसके अलावा बहुत आश्चर्यजनक है कि वाणी कपूर और रणबीर कपूर के होने के बाद ट्रेलर में कोई भी गाना नहीं दिखाया गया है, हालांकि एक आइटम सांग की झलक देखने को मिलती है पर वो काफी मालूम नहीं पड़ती है । ट्रेलर बड़े लेवल का इमोशन और इंट्रेस्ट जगाने में विफल हो जाता है, खैर फिल्म का इंतजार है और देखते हैं फिल्म क्या कमाल करेगी।

Exit mobile version