नई दि्ल्ली। बॉलीवुड के ऐजलेस स्टार अनिल कपूर की भतीजी और एक्टर संजय कपूर की लाडली शनाया कपूर को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जी हां शनाया कपूर और अपने ज़माने की मशहूर सिंगर और एक्ट्रेस सलमा आग़ा की बेटी ज़ारा खान जल्द ही फ़िल्मी दुनिया में अपना डेब्यू करने वाली हैं। दोनों हीं बी-टाउन गॉर्जियस साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार मोहनलाल की फिल्म Vrushabha से अपने करियर की शुरुआत करने जा रही हैं। ये फिल्म एक पैन इंडिया फिल्म है जो साल 2024 तक फ्लोर पर आएगी। तो चलिए आपको बताते हैं शनाया के डेब्यू से जुड़ी कुछ और जानकारियां विस्तार में।
SHANAYA KAPOOR, ZAHRAH S KHAN TO STAR IN MOHANLAL’S PAN-INDIA FILM ‘VRUSHABHA’… #ShanayaKapoor [daughter of #SanjayKapoor] and #ZahrahSKhan [daughter of #SalmaAgha] to star opposite #RoshannMeka [who has acted in several #Telugu films] in PAN-#India film #Vrushabha… Stars… pic.twitter.com/8T0PyXAm6y
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 15, 2023
शनाया के साथ इस फिल्म में सिंगर और एक्ट्रेस सलमा आगा की बेटी जारा खान भी होंगी। शनाया और ज़ारा के अलावा फिल्म में रौशन मेका भी नजर आएंगे। रौशन मेका कई तेलगु फिल्मों में नजर आ चुके हैं। माना जा रहा है कि शनाया या जारा में से किसी एक को रौशन के अपोजिट कास्ट किया गया है। फिल्म Vrushabha में मोहनलाल लीड एक्टर के तौर पर नजर आएंगे। ये फिल्म एक एक्शन एंटरटेनर फिल्म होगी, जिसे 2024 की बिगेस्ट फिल्मों में से एक बताया जा रहा है।
#ShanayaKapoor and #ZahrahKhan are all set to blaze the silver screen with their debut in the upcoming Pan India blockbuster in Legendary Star #Mohanlal’s #VRUSHABHA ,touted to be one of the biggest films of 2024 with heart-pumping action and an epic storyline, we can’t wait for… pic.twitter.com/XSu3c14qzK
— Atul Mohan (@atulmohanhere) July 15, 2023
फिल्म Vrushabha AVS स्टूडियोज और एकता कपूर की बालाजी टेलीफिल्म्स के तले बनाई जा रही है। फिल्म को हिंदी, तेलगु, मलयालम, तमिल और कन्नड़ भाषाओँ में रिलीज किया जाएगा। फिल्म के साल 2024 में आने की उम्मीद है।
पहले खबर थी कि शनाया कपूर करण जौहर की ‘बेधड़क’ से फिल्मों में एंट्री लेंगी। लेकिन अब लगता है कि शनाया ने अपना मन बदल लिया है और साउथ सुपरस्टार मोहनलाल की फिल्म को डेब्यू के लिए चुना है। आपको बता दें कि शनाया और जारा दोनों ही फैशन और मॉडलिंग में एक्टिव हैं। दोनों का स्टाइल स्टेटमेंन्ट कमाल है। ऐसे में दोनों को ही एक्टिंग करते हुए देखना एक नया अनुभव होगा।