News Room Post

Shankar Mahadevan Birthday: 56 साल के हुए शंकर महादेवन, हिंदी के अलावा अन्य भाषाओं में भी गाया गाना

नई दिल्ली। शंकर महादेवन बॉलीवुड की वो आवाज है जो जिस भी गाने को गाए वह गाना सुपरहिट हो जाता है। शंकर महादेवन का जन्म 3 मार्च 1967 को मुम्बई में हुआ था। सिंगर आज अपना 56वां जन्मदिन सेलीब्रेट कर रहे है, सिगिंग के अलावा शंकर गाने भी कंपोज करते है। इन्होंने हिंदी सिनेमा में अपनी बेहतरीन आवाज से शानदार गाने गाए है। इन्होंने एक गाने के लिए तो अपनी जान की बाजी तक लगा दी थी। ब्रीथलेस गाने में इन्होंने लगभगल 3 मिनट तक अपनी सांस रोकी। इस गाने ने इन्हें कामयाबी के एक अलग आयाम में पहुंचा दिया। आइए जानते है इनके बारे में कुछ बातें-

अलग-अलग भाषाओं में गाया गाना 

शंकर महादेवन ने कई अलग-अलग भाषाओं में गाना गाया है। इन्होंने हिंदी के अलावा, तेलुगु, मराठी, कन्नड़ में भी अपनी बेहतरीन आवाज दी है। इन्होंने महज 5 साल की उम्र से ही गाना सीखना शुरु कर दिया था। सिंगर को उनकी गायिकी के लिए काफी आवॉर्ड मिल चुके है। इन्होंने अपने नाम से ऐकेडमी भी खोली है जिसमें जो लोगों को सिगिंग से प्यार है और सीखने की चाह रखते है वो वहां जाकर सीख सकते है।

पर्सनल लाइफ

वहीं शंकर महादेवन के पर्सनल लाइफ के बारे में बात करें तो इन्होंने संगीता महादेवन से शादी की। इनके दो बेटे है एक का नाम शिवम और दूसरे का नाम सिद्धार्थ है। दोनों अपने पिता की तरह काफी अच्छे सिंगर है।

Exit mobile version